
मुस्लिम विरोधी नारेबाजी कर रहे कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में लोगों को सफेज टोपी और हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर नारेबाजी करते देखा जा सकता है। वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही रैली में शामिल तमाम लोग मुस्लिम हैं, जिनके द्वारा मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए।
वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बोलो…और कितने अच्छे दिन चाहिए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें हेमन्त मिश्रा नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 9 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया था। इससे साफ है कि वायरल वीडियो पुराना है।

पोस्ट में लिखा है- सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश यूपी चुनाव में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी की रणनीति सफल होती नजर आ रही है। मुस्लिम समुदाय भी अब बीजेपी से जुड़ रहा है।
वीडियो को सुनने पर पता चलता है कि मुस्लिम विरोधी नारे नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं। साथ ही जानकारी दी गई है कि वीडियो सुल्तानपुर का है।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।
वीडियो सुलतानपुर का है या नहीं ये जानने के लिए हमने लोकेशन का पता किया। फेसबुक पर प्रकाशित वीडियो को अच्छे से देखने पर इसमें विजय फोटोस्टेट का बोर्ड दिखाई दिया।

हमने इसे गूगल मैप पर विजय फोटोस्टेट, सुल्तानपुर सर्च किया। परिणाम में यह लोकेशन सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में मिला। । मैप में इसके आसपास की दुकान भी दिख रही है। इससे यह तो पता चल गया कि रैली सुल्तानपुर में हुई थी।
इसके बाद कीवर्ड से सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की एक खबर मिली। दो दिन पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने वायरल एडिटेड वीडियो को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
खबर के अनुसार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आजादर हुसैन ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान गृहमंत्री अमित शाह आवास विकास मैदान में आए थे। उस दौरान रैली निकाली गई थी। वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी के समर्थन में नारे लगे थे, जिसे एडिट कर धर्म विरोधी नारों के साथ वायरल किया जा रहा है।
https://dainik-b.in/lMz1Z03c4Hb
इस खबर को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। रिपोर्टस के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आज़ादर हुसैन ने वायरल वीडियो को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज करने कि मांग की है। दरअसल आरोप है की अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा पुराने एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर अल्पसंख्यक मोर्चा यूनिट की छवि को धूमिल किया जा रहा है, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर शिकायती पत्र सौंपा है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो यूपी के सुल्तानपुर में हुई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा रैली का पुराना वीडियो है। जिसमें “नरेंद्र मोदी, अमित शाह जिंदाबाद” के नारे लगे थे। इसमें मुस्लिम विरोधी स्लोगन को एडिटिंग कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:वीडियो में मुस्लिम विरोधी स्लोगन एडिटेड है, जिसे गलत दावे से जोड़ कर फैलाया गया है…
Written By: Saritadevi SamalResult: Misleading
