Political

2019 के वीडियो को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है …

लोकल ट्रेन में मोदी की जीत के लिए गाना रहे लोगों का यह वीडियो हाल का नहीं है। वीडियो 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है। 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग ट्रेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर गाना गाते नज़र आ रहे हैं। 

गाना गाते हुए लोगों को पीएम मोदी की तारीफ करते और लोकसभा चुनाव में जनता से  अपील करते सुना जा सकता है। वीडियो को मुंबई की लोकल ट्रेन का बताकर शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया यूजर वीडियो को हाल का बता कर दावा कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में लोग अपील कर रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता इस कदर हैं कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रियों द्वारा एक अद्भुत प्रस्तुति देकर सफर किया जा रहा हैं। दी जी को वोट दीजियो लोकसभा चुनाव में…….

फेसबुकआर्काइ 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में गूगल पर वीडियो  संबंधित कीवर्ड्स सर्च करना शुरू किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें बीजेपी आंध्र प्रदेश के आधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रकाशित मिला। पेज पर वायरल वीडियो 2019 में अपलोड किया गया है। इसका मतलव वायरल वीडियो पुराना है। 

फेसबुक पेज पर अपलोड वीडियो में वायरल वीडियो में गाना गा रहे लोगों को देखा जा सकता है। 

आगे सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो टीवी 9 गुजराती के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर भी वीडियो  7 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव बुखार; मुंबई की लोकल ट्रेन में लोग गाना गा रहे हैं और पीएम मोदी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। 

इसके अलवा 11 अप्रैल, 2019 को खुद नरेंद्र मोदी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो प्रकाशित मिला। मोदी ने इस वीडियो शेयर करते हुए लोगों को उन पर भरोसा दिखाने धन्यवाद दिया। साथ ही लिखा है है– मैं इस तरह के गहरे प्यार और विश्वास से बहुत प्रभावित हुआ हूं। मैं अपने देश को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए और भी अधिक मेहनत करके इसे लौटाने का वादा करता हूं।

मुंबई के पत्रकार वरुण सिंह ने भी इस वीडियो को 9 अप्रैल 2019 को ट्वीट कर शेयर किया था। उनके इस ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्वीट कर अपनी प्रसन्नता जताई थी।

मिली जानकारी से साफ है कि वायरल वीडियो का 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो पुराना है। 

2024 लोकसभा चुनाव- 

लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछले आम चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे। चुनाव के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाई, जिसमें नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधान मंत्री बने। वहीं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। 2019 के वीडियो को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है।

Title:2019 के वीडियो को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है …

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

22 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 day ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago