Political

पुलिसकर्मी से बदतमीजी करते शख्स का वीडियो असली घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स को इस्लामिक टोपी पहने एक शख्स  सस्पेंड करवाने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को असली घटना का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स ने एक पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- इस प्रकार की रील बनाकर अगर पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम करने कि साजिश है तो आदरणीय @uppolice @UPPViralCheck उचित कार्रवाई करे। और अगर सच मे धमकी है तो भी पिछवाडा लाल करके ऐसा कर दे की अगले 7 जन्म सलीम अनारकली के पास होकर भी सो नही पाऐ। @PoliceRajasthan @DelhiPolice क्योकि इस रील मे एक तो केमरा नही लगा है जहाँ इशारा हो रहा। इनकी मानसिकता देखो एक पुलिस वाले से ऐसे बात करते है मदरसे छाप अरेस्ट होना चाहिए।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें Monty Deepak Sharma नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है।

जांच में आगे हमने मोंटी दीपक शर्मा के चैनल को खंगाला तो अबाउट में जानकारी दी गई है कि वो एक वीडियो क्रिएटर है और इसी तरह के वीडियो बनाता है।

अधिक जांच करने पर हमें दीपक शर्मा का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट  मिला।यहां पर भी वायरल वीडियो को  शेयर किया गया था। अकाउंट पर वायरल वीडियो के कई वर्जन अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किये गये हैं। बायो में मौजूद जानकारी के मुताबिक, वह वीडियो क्रिएटर है । अकाउंट पर कई ऐसे वीडियो मौजूद थे, जिसमें दोनों अलग-अलग किरदार निभाते नजर आते हैं।

स्पष्टिकरण के लिए हमने मोंटी दीपक शर्मा  से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। वो मनोरंजन के लिए वीडियो बनाते हैं और यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। यह वीडियो असली घटना का नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पुलिसकर्मी से बदतमीजी करते शख्स का वीडियो असली घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है। वीडियो का वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है।  

Title:पुलिसकर्मी से बदतमीजी करते शख्स का वीडियो असली घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

9 hours ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

10 hours ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

1 day ago

पांच साल से ज्यादा पुरानी घटना को हाल-फिलहाल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है…

सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…

1 day ago

एडवोकेट अमेंडमेंट विधेयक के खिलाफ वकीलों के प्रदर्शन का वीडियो वक्फ संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन के नाम से वायरल..

वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…

1 day ago

वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर बीजेपी सांसदों के साथ खुशी मनाते असदुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो की सचाई कुछ और है…

वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…

1 day ago