सोशल मीडिया पर टेबिल टेनिस खेलते एक रोबोट का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें एक रोबोट सामने बाले खिलाड़ी को हराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि ये रोबोट भविष्य में हमारा इंतजार कर रहे हैं। अब क्या इंसान कभी रोबोट को हरा पांएगे? लोग वीडियो को असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक रोबोटिक भविष्य हमारा इंतजार कर रहा है, हम कहां जा रहे हैं?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। समान दृश्य दिखाने वाला एक वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो में जो नजारा है वो वायरल वीडियो में आस-पास दिख रहे जैसा ही है।
वीडियो के 24 मार्च 2023 को अपलोड किया गया है।
चैनल ने वीडियो को इस विवरण के साथ लिखा है कि, “यह बेहतरीन खेल खेलने वाले खिलाड़ी यांग वांग हैं।
खिलाड़ी की जर्सी पर भी, Slovakia, Wang लिखा है। निम्न में पूरी वीडियो देखें।
वांग यांग के कुछ अन्य टेबल टेनिस मैच वीडियो यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
जांच में आगे हमें वायरल वीडियो एक टिकटॉक यूजर ‘एनिमेट्रोनिक3डी’ द्वारा अपलोड किया हुआ मिला।
इस टिकटॉक यूजर के बायो सेक्शन में लिखा है, “दुनिया को दिखा रहा है कि AI+ रोबोट हमारी दुनिया को कैसे बदल देंगे”।
डिजिटल रूप से निर्मित रोबोट दिखाने वाले कुछ अन्य समान वीडियो यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
इसके हमने वायरल वीडियो और रियल वीडियो का विश्लेषण किया। रियल वीडियो और वायरल वीडियो में बस इतना ही फर्क है कि शेयर किए जा रहे वीडियो में रोबोट खेल रहा है, जबकि असली वीडियो में इंसान।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा रोबोट का टेबिल टेनिस खेलते हुए वीडियो डिजिटल रूप से बनाया गया है। यह वास्तविक नहीं है।
Title:टेबिल टेनिस खेलते रोबोट का यह वीडियो डिजिटली रूप से बनाया गया है, जिसे भ्रामक दावे से वायरल किया गया है।
Written By: Sarita SamalResult: False
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…