False

टेबिल टेनिस खेलते रोबोट का यह वीडियो डिजिटली रूप से बनाया गया है, जिसे भ्रामक दावे से वायरल किया गया है।

सोशल मीडिया पर टेबिल टेनिस खेलते एक रोबोट का वीडियो तेजी से  शेयर किया जा रहा है। इसमें एक रोबोट सामने बाले खिलाड़ी को हराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि ये रोबोट भविष्य में हमारा इंतजार कर रहे हैं। अब क्या  इंसान कभी रोबोट को हरा पांएगे? लोग वीडियो को असली समझकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक रोबोटिक भविष्य हमारा इंतजार कर रहा है, हम कहां जा रहे हैं?

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। समान दृश्य दिखाने वाला एक वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो में जो नजारा है वो वायरल वीडियो में आस-पास दिख रहे जैसा ही है।

वीडियो के 24 मार्च 2023 को अपलोड किया गया है। 

चैनल ने वीडियो को इस विवरण के साथ  लिखा है कि, “यह बेहतरीन खेल खेलने वाले खिलाड़ी यांग वांग हैं। 

खिलाड़ी की जर्सी पर भी, Slovakia, Wang लिखा है। निम्न में पूरी वीडियो देखें।

वांग यांग के कुछ अन्य टेबल टेनिस मैच वीडियो यहां और यहां देखे जा सकते हैं।

जांच में आगे हमें वायरल वीडियो एक टिकटॉक यूजर ‘एनिमेट्रोनिक3डी’ द्वारा अपलोड किया हुआ मिला।

इस टिकटॉक यूजर के बायो सेक्शन में लिखा है, “दुनिया को दिखा रहा है कि AI+ रोबोट हमारी दुनिया को कैसे बदल देंगे”। 

डिजिटल रूप से निर्मित रोबोट दिखाने वाले कुछ अन्य समान वीडियो यहां और यहां देखे जा सकते हैं।

इसके हमने वायरल वीडियो और रियल वीडियो का विश्लेषण किया। रियल वीडियो और वायरल वीडियो में बस इतना ही फर्क है कि शेयर किए जा रहे वीडियो में रोबोट खेल रहा है, जबकि असली वीडियो में इंसान।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा रोबोट का टेबिल टेनिस खेलते हुए वीडियो डिजिटल रूप से बनाया गया है। यह वास्‍तविक नहीं है।

Title:टेबिल टेनिस खेलते रोबोट का यह वीडियो डिजिटली रूप से बनाया गया है, जिसे भ्रामक दावे से वायरल किया गया है।

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

13 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago