सोशल मीडिया पर एक महिला के फूट-फूट कर रोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये महिला प्रयागराज में महाकुंभ में घूमने आई थी। वहां पर महिला का ‘डेढ़ लाख’ का हार चोरी हो गया।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- इस महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया कुंभ मेला में#👍 #वायरल #
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें हिंदुस्तान लाइव के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 16 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था। इसका मतलब यहां साफ है कि वायरल वीडियो महाकुंभ शुरु होने से पहले का है।
मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो हरदोई में एक शादी के दौरान हुई चोरी की है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें दैनिक भास्कर पर मिली। यहां पर इस खबर को एक महीने पहले प्रकाशित किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मी श्रीवास्तव नाम की एक महिला ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान अपना सोने का हार खो दिया। यह समारोह 14 दिसंबर 2024 को हुआ था।
इसके अलावा ये खबर यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
अधिक सर्च करने पर हमें उत्तर प्रदेश टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। हरदोई जिले के सीएसएन पीजी कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के दौरान महिला द्वारा लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी।
रिपोर्ट में महिला की पहचान लक्ष्मी श्रीवास्तव के रूप में की गई है। वह अपने देवर की शादी में शामिल होने आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन जांच के दौरान हार उसके घर पर ही मिला। बाद में महिला ने कहा कि उसने गलती से हार घर पर ही छोड़ दिया था और लूटपाट का कोई मामला नहीं था।
वहीं हरदोई पुलिस ने इस घटना को लेकर 15 दिसंबर 2024 को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। पुलिस ने बताया था कि महिला घर पर ही अपना हार भूल आई थी। उसे हार मिल गया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह घटना महाकुंभ मेले के दौरान नहीं हुई थी। वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई में 14 दिसंबर 2024 को हुई एक पुरानी घटना का है।महिला ने कार्यक्रम में हार चोरी होने की बात कहते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, बाद में महिला ने पुलिस को सूचित किया था कि वो हार घर पर ही भूल आई थी।
Title:सोने का हार चोरी होने पर रोती महिला का ये वीडियो महाकुंभ का नहीं, हरदोई की पुरानी घटना है ….
Written By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…