False

गौहत्या के आरोपियों की पिटाई का यह वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि उज्जैन का है…..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,  जिसमें पुलिस को दो युवकों को बीच सड़क पर पीटते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों युवक ‘गाय हमारी माता है, पुलिस हमारी बाप है’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा हैं कि बीजेपी सरकार के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है। तभी गोवंश के हत्यारोपियों की दिल्ली पुलिस ने बीच सड़क पर पिटाई कर दी। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है कि- जबसे दिल्ली पुलिस को अमित शाह जी का निर्देश मिला है, तबसे दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है 🔥 गौ हत्यारे नारे लगा रहे हैं… गाय हमारी माता है और पुलिस हमारी बाप है… मेवात के नाम पर दरिंदगी अब नहीं चलेगी।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें टाइम्स नाऊ नवभारत के चैनल पर दिखाई दी। 4 मार्च की इस रिपोर्ट के  अनुसार उज्जैन की घट्टिया थाना पुलिस ने गौवंश की हत्या कर उन्हें बेचने वालों की पिटाई कर उनका जुलूस निकाला।

 परेड में आरोपियों से “गाय हमारी माता है, पुलिस हमारी बाप है” के नारे लगवाए गए।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उज्जैन के एक गांव में लावारिस गाय और एक बछड़े को मारने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंच पाती,आरोपी भाग निकले। बाद में पुलिस ने सलीम मेवाती और आकिब मेवाती नाम के दो आरोपियों को पकड़ लिया।  

अपनी जांच में हमने पाया कि इस खबर को कई मीडिया हाउसेस द्वारा कवर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। 

प्रकाशित खबरों के अनुसार, गोवंश की हत्या की तैयारी कर रहे दो आरोपियों की उज्जैन की घट्टिया पुलिस द्वारा परेड निकाली गई थी। आरोपियों के नाम सलीम और आकिब हैं। उनका एक साथी शेरू मेवाती फरार है। पुलिस ने उनके पास से एक गाय, एक केड़ा, एक लोहे का बक्का, तीन लोहे के छूरे और घटना में प्रयुक्त बलेनो कार जब्त की। 

एसपी उज्जैन के एक्स अकाउंट से 3 मार्च को इस बारे में पोस्ट की गई है। इसमें एक तस्वीर में दोनों आरोपियों को देखा जा सकता है। इसमें पुलिस अधिकारी नितेश भार्गव बता रहे हैं कि 16 फरवरी को घट्टिया थाने की पुलिस को सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर के पास कुछ गोवंश पड़ा हुआ है।

 वहां पर कुछ संदिग्ध खड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां से गोवंश और गाड़ी जब्त की। गोवंश तस्करी के आरोपियों को अब गिरफ्तार किया गया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि एमपी के उज्जैन का हाल-फिलहाल का वीडियो है। वीडियो में दिख रहे युवकों पर आरोप लगे हैं कि ये गौवंश की हत्या का प्रयास कर रहे थे।  

Title:गौहत्या के आरोपियों की पिटाई का यह वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि उज्जैन का है…..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

9 hours ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

10 hours ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

1 day ago

पांच साल से ज्यादा पुरानी घटना को हाल-फिलहाल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है…

सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…

1 day ago

एडवोकेट अमेंडमेंट विधेयक के खिलाफ वकीलों के प्रदर्शन का वीडियो वक्फ संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन के नाम से वायरल..

वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…

1 day ago

वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर बीजेपी सांसदों के साथ खुशी मनाते असदुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो की सचाई कुछ और है…

वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…

1 day ago