नूंह में सांप्रदायिक हिंसा तो थम गई है, लेकिन आसपास के शहरों से रह-रहकर आगजनी की ख़बरें लगातार आ रही हैं, इसी बीच एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें भीड़ को उत्‍पात मचाते हुए देखा जा सकता है।वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम और मेवात की हिंसा से जुड़ा हुआ है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स नि लिखा है - गुड़गांव और मेवात को भी बाबा योगी की डिमांड..

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। और मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर परिणाम में हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है।

आठ दिन पहले प्रकाशित इस खबर के मुताबिक, दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोहर्रम के जुलूस को लेकर जमकर बवाल हुआ। पुलिस के मुताबिक मोहर्रम के जुलूस का रूट अचानक बदल दिया गया और जब रोकने की कोशिश की तो कुछ उपद्रवी हिंसक हो गये , और पुलिस पर हमला किया,जिसमें एक एसआई घायल हो गया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की साथ ही बसों पर पत्थर फेंके। जिसके बाद पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया ।

जांच में आगे हमें नव भारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। 1 अगस्त 2023 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक मुहर्रम के मौके पर नांगलोई में फैली हिंसा के मामले में दो दिन में करीब 70 लोगों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी भी उपद्रवियों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है। ताजिया के दौरान भड़की हिंसा से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और इसलिए पुलिस फोर्स यहां अभी भी तैनात है।

इसके अलावा हमने खबरों में मिले वायरल वीडियो और वीडियो के स्क्रीनशॉट का विश्लेषण किया। जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों वीडियो एक ही घटना की है। वीडियो का हरियाणा के गुरुग्राम और मेवात में हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है। वीडियो दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोहर्रम के जुलूस को लेकर हुए हिंसा का है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि दिल्‍ली के नांगलोई हिंसा का वीडियो गुरुग्राम का बताकर वायरल किया जा रहा है। मोहर्रम के दिन दिल्ली के नांगलोई हुए बवाल के वीडियो को हरियाणा हिंसा के नाम पर वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:दिल्‍ली में मोहर्रम के दिन हुए बवाल का वीडियो हरियाणा में चल रही हिंसा के नाम से वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False