False

दिल्‍ली में मोहर्रम के दिन हुए बवाल का वीडियो हरियाणा में चल रही हिंसा के नाम से वायरल…

नूंह में सांप्रदायिक हिंसा तो थम गई है, लेकिन आसपास के शहरों से रह-रहकर आगजनी की ख़बरें लगातार आ रही हैं, इसी बीच एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें भीड़ को उत्‍पात मचाते हुए देखा जा सकता है।वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम और मेवात की हिंसा से जुड़ा हुआ है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स नि लिखा है – गुड़गांव और मेवात को भी बाबा योगी की डिमांड..

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। और मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर परिणाम में हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है। 

आठ दिन पहले प्रकाशित इस खबर के मुताबिक, दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोहर्रम के जुलूस को लेकर जमकर बवाल हुआ। पुलिस के मुताबिक मोहर्रम के जुलूस का रूट अचानक बदल दिया गया और जब रोकने की कोशिश की तो कुछ उपद्रवी हिंसक हो गये , और पुलिस पर हमला किया,जिसमें एक एसआई घायल हो गया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की साथ ही बसों पर पत्थर फेंके। जिसके बाद पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया ।

जांच में आगे हमें नव भारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। 1 अगस्त 2023 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक मुहर्रम के मौके पर नांगलोई में फैली हिंसा के मामले में दो दिन में करीब 70 लोगों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी भी उपद्रवियों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है। ताजिया के दौरान भड़की हिंसा से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और इसलिए पुलिस फोर्स यहां अभी भी तैनात है।

इसके अलावा हमने खबरों में मिले वायरल वीडियो और वीडियो के स्क्रीनशॉट का विश्लेषण किया। जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों वीडियो एक ही घटना की है। वीडियो का हरियाणा के गुरुग्राम और मेवात में हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है। वीडियो दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोहर्रम के जुलूस को लेकर हुए हिंसा का है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि दिल्‍ली के नांगलोई हिंसा का वीडियो गुरुग्राम का बताकर वायरल किया जा रहा है। मोहर्रम के दिन दिल्ली के नांगलोई हुए बवाल के वीडियो को हरियाणा हिंसा के नाम पर वायरल किया जा रहा है।

Title:दिल्‍ली में मोहर्रम के दिन हुए बवाल का वीडियो हरियाणा में चल रही हिंसा के नाम से वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

19 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago