यह वीडियो इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में बने एक पर्यटक स्थल को ध्वस्त करने का है, उत्तराखंड में मस्जिद गिराने का नहीं।
सोशल मीडिया पर हरे रंग की मस्जिद जैसी दिख रही एक संरचना को बुलडोजर से गिराने का वीडियो तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। जिसके साथ दावा है कि ये उत्तराखंड का वीडियो है, जहां पर बुलडोजर से एक मस्जिद को ढहा दिया गया। वहीं यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है…
देवभूमि उत्तराखंड से सुकून वाला विडिओ प्राप्त हुआ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कुछ फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन ‘न्यू फारसी ऑफिशियल’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 10 मार्च 2025 को अपलोड किया गया था। साथ लिखे कैप्शन में हैशटैग देते हुए इस स्थान के इंडोनेशिया के हिबिस्क फैंटेसी पुंचक की पुष्टि की गई है।
फिर हमें एक फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के विज़ुअल्स दिखाई दे रहे थें। इसके साथ कैप्शन में (इंडोनेशियाई भाषा से हिंदी में अनुवाद) लिखा गया था कि पुंचक क्षेत्र में बने “हिबिस्क फैंटेसी पर्यटक स्थल को ध्वस्त कर दिया गया”।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से सम्बंधित एक न्यूज़ रिपोर्ट सीएनएन की इंडोनेशियाई न्यूज वेबसाइट पर मिली। इस रिपोर्ट को 11 मार्च 2025 को प्रकाशित किया गया था। इंडोनेशियाई भाषा में छपी इस खबर में बताया गया है कि, ईस्ट जावा के गवर्नर देदी मुल्यादी ने इंडोनेशिया के एम्यूजमेंट पार्क हिबिस्क फैंटेसी पुंचक को तोड़ने का आदेश दिया था।
इंडोनेशियाई भाषा में छपी एक और मीडिया आउटलेट के हवाले से यहीं पता चला कि वायरल वीडियो इंडोनेशिया के एम्यूजमेंट पार्क हिबिस्क फैंटेसी पुंचक का ही है।
इसके साथ ही Liputan6 की रिपोर्ट के हवाले से पता चलता है कि, पर्यटक स्थल वाला यह क्षेत्र सिलिवुंग नदी के ऊपरी भाग में एक संरक्षित क्षेत्र है। यहां पर हमेशा प्राकृतिक आपदाएं, विशेषकर बाढ़ आने की संभावना बनी रहती है। इन्हीं चिंताओं को देखते हुए और नियामक उल्लंघनों के कारण इस पर कार्रवाई की गई थी। रिपोर्ट में गवर्नर डेडी मुल्यादी के हवाले से ये भी बताया गया कि यह सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए ही लिया गया था।
न्यूज आउटलेट Beritanesia.id की रिपोर्ट के अनुसार , इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत के गवर्नर डेडी मुल्यादी के आदेश पर 6 मार्च 2025 को हिबिस्क फैंटेसी को पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए ध्वस्त कर दिया गया था।
हिबिस्क फैंटेसी पुनक के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर 23 जनवरी, 2025 को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वायरल क्लिप में दिखाई गई उसी हरे रंग की संरचना दिख रही है। पर्यटक आकर्षण के एक हिस्से के रूप में इसकी पहचान की गई है।
अंत में हमने इस विषय पर उत्तराखंड में कार्यरत पत्रकार गौरव वासुदेव से संपर्क किया। जिन्होंने फैक्ट क्रेसेंडो को यह स्पष्ट किया कि “वायरल वीडियो यहां का नहीं है। और न ही हाल में ऐसा कोई भी मामला सामने आया है। उत्तराखंड के नाम पर इसे फेक दावे से शेयर किया जा रहा है”।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि उत्तराखंड में मस्जिद को ध्वस्त करने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो फेक है। असल में यह इंडोनेशिया के एम्यूजमेंट पार्क का वीडियो है, जिसे नियमों के उल्लघंन और पर्यावरणीय चिंताओं के चलते प्रांत के गवर्नर के आदेश पर गिरा दिया गया था। उसी वीडियो को फेक कम्युनल एंगल से शेयर किया जा रहा है।
Title:इंडोनेशिया के एम्यूजमेंट पार्क का वीडियो, उत्तराखंड में बुलडोजर से मस्जिद गिराने के फेक सांप्रदायिक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…