False

बांग्लादेशी सेना द्वारा दो लोगों पर कार्रवाई का पुराना वीडियो, भारतीय सेना की कार्रवाई का बताया जा रहा है

दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश का है भारत का नहीं।

इंटरनेट पर एक दुकान में तोड़फोड़ करते दो लोगों को वर्दीधारियों द्वारा रोकने और गिरफ्तार किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय सेना का बताकर शेयर किया जा रहा है। वहीं वायरल वीडियो में दो लोगों को धारदार हथियार से एक दुकान पर हमला करते हुए दिखाया जा रहा है, तभी कुछ वर्दीधारी जवान वहां पहुंचते हैं और दोनों को सरेंडर करने के लिए कहते हैं, फिर वो उन्हें लेकर चले जाते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई का है। वहीं पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जो इस प्रकार है…

अब्दुल को भारतीय सेना कैसे पेल रही है देखो

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट एक बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट के हवाले से शेयर किया हुआ मिला। वीडियो को इस यूट्यूब अकाउंट से 17 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था। वहीं वीडियो रिपोर्ट में दिखाई दे रहा है कि एक दुकान में तोड़फोड़ कर रहे दो लोगों से पहले तो वर्दीधारी लोग सरेंडर करवाते हैं और फिर उन दोनों को अपने वाहन में बिठाकर ले जाते हैं। इस वीडियो में एक शख्स का बयान भी मौजूद है, जो यह कहता है कि गाड़ी से आए दो लोगों ने हमला किया। वीडियो के साथ कैप्शन में दुकानों में तोड़फोड़ और दंगों के दौरान बांग्लादेश सेना पहुंची लिखा हुआ था। 

फिर हमें ढाका ट्रिब्यून की वेबसाइट पर 18 अगस्त 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य दिखाई दे रहे थें। रिपोर्ट में बताया गया था कि बांग्लादेश के फरीदपुर जिले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) से जुड़े संजय साहा के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर हमले के आरोप में बांग्लादेश आर्मी ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया था। इसके बाद बोअलमारी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर केस भी दर्ज किया गया था।

17 अगस्त 2024 को छपी ढाका पोस्ट की वेबसाइट पर रिपोर्ट के अनुसार यह घटना फरीदपुर के बोअलमारी में घटी थी। इसमें दो युवा विंग के कार्यकर्ता को एक दुकान में तोड़फोड़ करने के दौरान सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। रिपोर्ट में बताया गया कि बीएनपी से ही जुड़े एक नेता शमशुद्दीन मियां परचा दाखिल करने जा रहे थे, तभी उनके ऊपर हमला हुआ। हमले का आरोप उसी इलाके से अन्य बीएनपी नेता नसिरुल इस्लाम पर लगा था। इसके विरोध में कुछ लोगों ने नसिरुल इस्लाम के समर्थक संजय साहा के कार्यालय पर हमला कर दिया था, जिसमें संजय साहा और उसके दो बेटे घायल हो गए थे। घटना के बाद संजय साहा ने बोअलमारी पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बोअलमारी पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इन चार्ज शाहिदुल इस्लाम का भी बयान मौजूद था, जिसमें उन्होंने बताया था कि संजय साहा के इस मामले में आर्मी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को 15 अगस्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तार किए गए लोग बोआलमारी यूथ पार्टी के कार्यकर्ता मोहम्मद तुतुल हुसैन (28) और दुखु मिया (30) थें जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद अदालती कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया था।इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के वर्जन को देख सकते हैं।

ऐसे में यह साफ़ हो जाता है कि भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई का बताकर वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है जो बांग्लादेशी सेना की तरफ से की कार्रवाई का है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, जिस वायरल वीडियो को भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के दावे से शेयर किया जा रहा है, असल में वो वीडियो बांग्लादेशी सेना द्वारा अगस्त 2024 में की गई एक कार्रवाई का है। यह हाल का वीडियो नहीं है, दावा पूरी तरह से भ्रामक है। 

Title:बांग्लादेशी सेना द्वारा दो लोगों पर कार्रवाई का पुराना वीडियो, भारतीय सेना की कार्रवाई का बताया जा रहा है

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

5 hours ago

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

1 day ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

1 day ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

1 day ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

1 day ago

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

2 days ago