Social

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नशा कर रहे एक पुलिसकर्मी का वीडियो भारत के पंजाब का बता कर वायरल…

इस वीडियो को केजरीवाल और पंजाब में AAP की सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से पंजाब पुलिस के नाम पर फैलाया जा रहा है, वीडियो पाकिस्तान का है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप को काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स खाकी वर्दी पहने दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, एक रिपोर्टर भी उस शख्स के पीछे भाग रहा है जो यह कह रहा है कि पंजाब पुलिस चरस बेच रही है और बिकवा भी रही है। यह वीडियो भारत के पंजाब पुलिस के नाम पर वायरल हो रहा है जिसके साथ ही केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पंजाब में पुलिस वाले खुद वर्दी में बैठकर चरस फूंक रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकार है…

केजरीवाल के पंजाब में अब वर्दीवाले भी चरसी हो गएपुलिस वाले खुद वर्दी में बैठकर चरस फूंक रहे हैंइसे कहते हैं.. “High Level Ground Reporting” अगर सारे Reporter ऐसे हो जाए तो, देश को सुधरने में देरी नही लगेगी.. वैसेये भी पंजाब पुल्स है, भाई ने Face Reveal ना होने दिया..

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड सर्च से की। ऐसा करने से हमें एबीपी न्यूज की हिंदी वेबसाइट पर 22 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, इसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद थें। वहीं रिपोर्ट में के अनुसार, वीडियो को पाकिस्तान के पंजाब का बताया गया है जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक पुलिसकर्मा ऑटोरिक्शा में बैठकर चरस की सप्लाई करने पहुंचा था, लेकिन जैसे ही रिपोर्टर का कैमरा सामने आया पुलिस वाले के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी कैमरे को देखकर भागने लगा, तो रिपोर्टर ने भी उसका पीछा किया। भागता हुआ रिपोर्टर सरकार और प्रशासन को भला बुरा कह रहा था। लेकिन देखते ही देखते पुलिस वाला सड़क किनारे बनी रेल की पटरी के उस पार ओझल हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पंजाब के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

इसी समान जानकारी के साथ इंडिया टीवी की वेबसाइट पर 22 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक और रिपोर्ट मिली। हमें यहां भी वायरल विजुअल शेयर किया हुआ मिला।

इस विषय पर और खोज करने से हमें पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी PTI की नेता फातिमा के एक्स हैंडल के हवाले से उसी वायरल वीडियो को साझा किया गया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- “पंजाब पुलिस का जवान चरस बेचते और पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।“ उनके ही वीडियो के साथ ही अन्य नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और पाकिस्तान की सरकार व प्रशासन पर जोरदार हमला बोला है।

यह वीडियो हमें एक एक्स यूजर की प्रोफाइल पर भी 18 दिसम्बर 2024 को अपलोड किया हुआ मिला है। जिसके साथ लिखे कैप्शन के अनुसार , यह पाकिस्तान पंजाब का वीडियो है। इस वीडियो में ‘SA times’ नाम का एक लोगो नज़र आ रहा है। जिसकी पड़ताल करने पर इस नाम का एक फेसबुक पेज हमें मिला। इस पेज पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है जिसे 20 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया है। वीडियो को पाकिस्तान के पंजाब का बताया गया है। जिसमें लिखा गया है, पुलिस अफसर सरे आम चरस बेचते हुए पकड़ा गया।  

चूंकि इस वीडियो में हमने एक जगह पर दिख रहे रिपोर्टर का नाम नदीम अब्बास लिखा हुआ देखा। 

इसकी मदद से हम नदीम की फेसबुक प्रोफाइल तक पहुंचे। पता चला कि, वो इस्लामाबाद के हैं और फिलहाल लाहौर में रहते हैं। नदीम के फेसबुक पेज पर भी यह वीडियो पोस्ट किया गया है।

इसलिए हमारी जांच से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का है जिसे भारत का बता कर भ्रामक दावा जा रहा है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो भारत के पंजाब का नहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का हैं। यह वीडियो नवंबर महीने का है जिसे हाल- फिलहाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नशा कर रहे एक पुलिसकर्मी का वीडियो भारत के पंजाब का बता कर वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

2 days ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago