भूजपुरा एसएचओ रामवकील सिंह ने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला दीपक को छोड़ के 10 महीने पहले अपनी प्रेमी फैजान के साथ थी। उसकी मौत फैजान के घर पर हुई है। पुलिस फैजान को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।
लव जिहाद का मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें एक हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। वहीं अब एक वीडियो शेयर कर मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के से सावधान रहने को कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि अलीगढ में दीपक नाम के एक हिन्दू लड़के ने 4 साल पहले एक नाबालिक मुस्लिम लड़की को घर से भगाया, शादी की और फिर अब उसकी हत्या कर दी।
वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- उत्तरप्रदेश – अलीगढ़, दिपक ने नाबालिक मुस्लिम लड़की को घर से भगाया, शादी की फिर मार दिया, 4 साल पहले नाबालिग मुस्लिम लड़की मुस्कान को पड़ोसी दिपक भागा ले गया था, नाबालिग होने की वजह से कोर्ट द्वारा घर लाई गईं, फिर दिपक ने हिंदू संगठन के द्वारा दुबारा ले जा कर शादी करली, 4 साल बाद 20/06/2023 को पुलिस ने मुस्कान के घर आ कर कहा के आपकी बेटी ने खुदखुशी करली है। चल कर लाश को पहचान लो,
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग-अलग कीवर्ड से सर्च करना शुरू किया। परिणाम में हमें जी न्यूज की एक रिपोर्ट मिली। 23 जून 2023 में प्रकाशित इस खबर के मुताबिक मुस्कान ने चार साल पहले हिंदू लड़के से शादी की थी, और फिर उसे छोड़कर एक मुस्लिम लड़के से शादी की थी।
मामला अलीगढ़ के भूजपुरा का है। जहां मुस्कान नाम की एक मुस्लिम लड़की ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर उसके परिजनों को सूचना दी।
लड़की की मां ने उसके पुराने पति दिपक और उसके घर वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने आखिर में उसके वर्तमान पति फैजान को उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फैजान ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने चार साल पहले दिपक नाम के एक हिंदू लड़के से अपनी मर्जी से मंदिर में शादी की थी। वह दिपक के साथ लगभग चार साल वैवाहिक संबंध में रही, लेकिन इस बीच उसके घर वाले इस बात से नाराज थे। वहीं कुछ पिछले महीनों से मुस्कान फैजान नाम के एक मुस्लिम युवक के साथ रहती थी।
अधिक जानकारी के लिए भूजपुरा एसएचओ रामवकील सिंह से हमने संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है। मृतक महिला का नाम मुस्कान है। इसने चार साल पहले दिपक नाम के एक हिंदू लड़के से अपनी मर्जी से मंदिर में शादी की थी। वहीं 10 महिने पहले से महिला दीपक को छोड़ फैजान नाम के एक मुस्लिम लड़के के साथ रहने लगी थी। फैजान पहले से शादी शुदा था औऱ उसके दो बच्चे भी हैं। मुस्कान ने फैजान को निकाह करने की मांग की, लेकीन फैजान ने मना कर दिया। जिसके बाद मुस्कान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस की कार्यवाही में फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्यवाही चल रही है।
उजलाइंडिया नाम के एक यूट्यूब चैनल पर पुलिस स्पष्टीकरण भी है। जिसमें पुलिस ने साफ किया है कि मुस्कान की आत्महत्या में दीपक नाम के शख्स का कोई हाथ नहीं है। निम्न में पूरी वीडियो देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि अलीगढ़ में दीपक नाम के हिन्दू लड़के के अपनी मुस्लिम पत्नी को मारने का दावा गलत है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है। महिला दीपक को छोड़ के 10 महीने पहले अपनी प्रेमी फैजान के साथ थी। उसकी मौत फैजान के घर हुई है। पुलिस फैजान को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।
Title:अलीगढ़ में दीपक नाम के एक हिंदू लड़के के अपनी मुस्लिम पत्नी की हत्या करने का दावा गलत, घटना में नहीं है सांप्रदायिक कोण. .
Written By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…