जलगांव में हुए ट्रेन हादसे से जोड़ कर वायरल की जा रही घटना की तस्वीरें बालासोर ट्रेन दुर्घटना और गाजा में इजरायली हमले से संबंधित है।
अभी हाल ही में 22 जनवरी, 2025 को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के माहेजी स्टेशन के पास एक दुखद रेल हादसा हुआ। ये हादसा तब हुआ जब लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण ट्रेन में सवार यात्री चलती ट्रेन से ही कूदने लगे और कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिसके परिणामस्वरूप 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस बीच, पटरी से उतरी ट्रेनों और सफेद कफन में लिपटे शवों को दर्शाती तीन तस्वीरों की एक कोलाज वाली पोस्ट वायरल हो गई, जिसे जलगांव में हुए रेल दुर्घटना से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीरें उसी जलगांव ट्रेन हादसे की हैं। वहीं पोस्ट के साथ यह कैप्शन लिखा गया है…
महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की एइल तक प्राप्त विवरण।1. राधेश्याम भैया ( नेपाल )2. नन्दराम बीके (विनायक अछाम )3. कमला नवीन भंडारी (सोल्टा कैलाली)4. हिमू नन्दराम बीके (विनायक अछाम )5. जयकला भट्टे जयगढि (कांबज़ार अछाम)6. Mysara Bk (विनायक अछाम )7. लछीराम कन्नू पासवान (नेपाल)8….. अधिक जानकारी … अभी बाकी है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले ये पता लगाया कि जलगांव में ट्रेन हादसा किस तरह से हुआ था। इसके लिए हमने रिपोर्ट्स को चेक करना शुरू किया। 23 जनवरी 2025 को प्रकाशित आजतक की रिपोर्ट से पता चलता है कि जलगांव की घटना तब हुई थी जब एक चायवाले ने अफवाह फैला दी थी कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसके बाद दर्जनों यात्री पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए थे। घबराहट में यात्री बगल की पटरी पर कूद गए, जहां से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में किसी ट्रेन के आपस में टकराने या पटरी से उतरने की खबर नहीं है।
इसके बाद हमने पोस्ट में दिख रही वायरल तस्वीरों को एक- एक कर रिवर्स इमेज सर्च करना शुरू किया।
तस्वीर – 1
हमारे द्वारा पहली तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए विश्लेषण किया गया, जिससे हमें इससे सम्बंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स NBC News , News 18 और जनसत्ता जैसे मीडिया आउटलेट्स की तरफ से 3 जून, 2023 में प्रकाशित मिलीं। इन रिपोर्टों के अनुसार, यह तस्वीर 2 जून, 2023 को ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की है जब एक गलत दिशा में जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस एक लूप लाइन पर स्थिर मालगाड़ी से टकरा गई थी। टक्कर के कारण यात्री डिब्बे दूसरी पटरी पर उतर गए, जहाँ वे विपरीत दिशा में जा रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से टकरा गए। बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुए इस विनाशकारी हादसे में 290 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई।
इंडिया टुडे ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस त्रासदी को कवर किया था, इसके साथ शीर्षक था “कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना: जानलेवा दुर्घटना की भयावह तस्वीरें सामने आईं, कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं।“ वीडियो को 3 जून 2023 को अपलोड किया गया था।
तस्वीर- 2
दूसरी वायरल तस्वीर का विश्लेषण करने पर, हमने यह देखा कि यह पहली तस्वीर से मिलती-जुलती है। यह तस्वीर मिड-डे की मीडिया रिपोर्ट्स में 3 जून, 2023 को छपी थी जिसमें इसे बालासोर त्रासदी का ही बताया गया है। साथ ही यह तस्वीर एनडीटीवी के एक्स हैंडल पर भी साझा की गई थी, जिसमें बताया गया कि यह ओडिशा के बालासोर रेल हादसे का है।
तस्वीर-3
अब हमने तीसरी तस्वीर का विश्लेषण करने के लिए इसका रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ये तस्वीर 7 दिसंबर, 2023 की रॉयटर्स की रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर इजरायली हमले में मारे गए फिलिस्तीनियों के शवों की है। यह तस्वीर दक्षिणी गाजा में स्थित राफा के अबू यूसुफ अल-नज्जर अस्पताल में ली गई थी।
इस प्रकार, यह पुष्टि होती है कि वायरल हो रही तीनों तस्वीरें महाराष्ट्र के जलगांव में हाल ही में हुई रेल दुर्घटना की नहीं हैं।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे से जोड़ कर वायरल की जा रही तस्वीरें असल में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना और गाजा में इजरायली हमले से संबंधित है। ऐसे में स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है।
Title:बालासोर ट्रेन हादसे की 2023 की तस्वीरें हाल में हुए जलगांव हादसे से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…