Missing Context

पंडित जवाहर लाल नेहरू की मां के अस्थि विसर्जन की तस्वीर उनके कुंभ में नहाने के दावे से वायरल…

कुंभ स्नान की नहीं बल्कि अपनी मां के अस्थि विसर्जन के दौरन की है पंडित नेहरू की यह तस्वीर। 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आम लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की एक तस्वीर वायरल की जा रही। इसमें नेहरू किसी नदी में स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भी कुंभ में स्नान किया था। वहीं पोस्ट शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा गया है…

प्रयागराज कुम्भ में गंगा स्नान करके देश की ग़रीबी दूर करते हुए जवाहर लाल नेहरू! 800 गरीबो को तो तत्काल मोक्ष प्राप्त हो गया था इनके वहाँ जाने से

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत वायरल तस्वीर के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने से की। ऐसा करने पर हमें Reckontalk की वेबसाइट पर यही तस्वीर मिली। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार नेहरू की यह तस्वीर इलाहबाद (वर्तमान में प्रयागराज) में अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने के बाद की बताई गयी है।

फिर हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर 6 मार्च 2006 को “द नेहरूज: पर्सनल हिस्ट्रीज” नामक एक किताब की रिव्यू रिपोर्ट मिली। यह किताब मुशीरुल हसन और प्रिया कपूर द्वारा लिखी गई थी। हमने देखा कि इसमें नेहरू की उसी वायरल तस्वीर को साझा किया गया था। बताया गया है कि यह उस समय की तस्वीर है, जब इलाहाबाद में नेहरू अपनी मां की अस्थि विर्सजन के लिए मौजूद थें।

इसी जानकारी के साथ हमें नेहरू की यह तस्वीर एक एक्स अकाउंट पर भी साझा की हुई मिली है। 

हमारी पड़ताल में यह पाया गया कि जवाहरलाल नेहरू की मां स्वरूपरानी नेहरू का जनवरी 1938 में निधन हो गया था। उस साल कुंभ मेला प्रयागराज में नहीं हरिद्वार में लगा था। जबकि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपनी मां की अस्थियां इलाहाबाद (प्रयागराज) में विसर्जित की थी। 1938 के हरिद्वार महाकुंभ में दो आपदाएँ हुईं। गंगा किनारे एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई और मेला परिसर में हैजा फैल गया था। दोनों ही आपदाओं में जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। लोग मेला परिसर छोड़कर भाग गए थें।

ऐसे में यह साफ़ हो जाता है कि यह तस्वीर 10 जनवरी 1938 है, जब नेहरू अपनी मां की अस्थियां विसर्जित कर रहे थे। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर नेहरू के कुंभ में नहाने की नहीं बल्कि उनकी मां के अस्थि विसर्जन की है। इस तस्वीर में नेहरू अपनी मां की अस्थियों का विसर्जन कर रहे हैं।

Title:पंडित जवाहर लाल नेहरू की मां के अस्थि विसर्जन की तस्वीर उनके कुंभ में नहाने के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

7 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

12 hours ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago