Political

इंडी गठबंधन के साथ दिखाई दे रहे नितीश कुमार की वायरल तस्वीर हालिया नहीं है, दावा फर्जी है…

नितीश कुमार का हाल में इंडी गठबंधन के नेताओं से मिलने का दावा भ्रामक है ,वायरल तस्वीर पुरानी है। 

एक बार फिर से बिहार की राजनीती में बड़ा बवाल होने से संकेत मिल रहे हैं। ये संकेत ऐसे वक़्त पर मिल रहे हैं जब संभावित तौर से साल के अंत में बिहार में विधानसभा के चुनाव होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स इस बात की तस्दीक दे रही है कि नीतीश कुमार बीजेपी से दूरी बनाए हुए हैं। नीतीश कुमार अमित शाह के उस बयान से काफी नाराज हैं, जिसमें उनके मुख्यमंत्री वाले सवाल पर अमित शाह कन्नी काटते नज़र आए। दूसरी तरफ ललन सिंह और संजय झा केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद एकदम से बीजेपी के नजदीक हो लिए हैं। अब इन्हीं घटनाक्रम से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को काफी वायरल किया गया है। तस्वीर में नितीश कुमार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मलिका अर्जुन खड़गे के अलावा इंडी गठबंधन के दुसरे नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं। यूज़र्स तस्वीर  को हाल का बता कर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने हाल में इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात कर ली है।पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि… 

बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है🔥🔥🔥

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई जिनके अनुसार वायरल तस्वीर 2023 की है यह पता चलता है। तब नितीश तब इंडी गठबंधन का हिस्सा थें। हमें मिली दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा 2024 चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने एकजुट होकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ तत्कालीन आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थें। यह रिपोर्ट  12 अप्रैल 2023 को प्रकाशित की गई थी। इससे स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर हाल की नहीं है। 

थोड़ा और खोजने पर हमें एक वीडियो रिपोर्ट न्यूज 18 उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 12 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर पहुंचे थे।

खोजने पर इस विषय में हमें मिली रिपोर्ट को यहां, यहां और यहां पर देख सकते हैं। स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर को लेकर नितीश कुमार के इंडी गठबंधन के नेताओं से हाल में मुलाकात का दावा सच नहीं है।

गौरतलब है कि नितीश कुमार ने साल 2020 में एनडीए के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी। लेकिन साल 2022 में उन्होंने एनडीए का साथ छोड़कर लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया और उनके साथ मिलकर बिहार में फिर से सरकार बनाई। फिर 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़कर जदयू-भाजपा (एनडीए) की नई सरकार बनाई और एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ा।  

इसलिए हम कह सकते हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की वायरल तस्वीर को लेकर वायरल पोस्ट भ्रामक है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि नितीश कुमार की वायरल तस्वीर हालिया नहीं है। यह तस्वीर 2023 की है और उस समय की है जब वो इंडी गठबंधन का हिस्सा थे और उन्होंने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।

Title:इंडी गठबंधन के साथ दिखाई दे रहे नितीश कुमार की वायरल तस्वीर हालिया नहीं है, दावा फर्जी है…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

19 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago