वायरल तस्वीर का अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी से कोई संबंध नहीं है, ये 2023 में हुए जगन्नाथ पुरी यात्रा की तस्वीर है।
कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ईडी की कस्टडी में है। जिसके विरोध में हाल ही में आदमी आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कई राज्यों में प्रदर्शन किये। इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है , जिसमें एक भीड़ की तस्वीर दिखाई दे रही है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये चेन्नई में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए एक प्रदर्शन की तस्वीर है। पोस्ट इस कैप्शन के साथ वायरल है ….
“पूरे देश में अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर है। Delhi #देश_केजरीवाल_के_साथ_है?”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च से ढूंढा। परिणाम में हमें 20 जून, 2023 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा फेसबुक पोस्ट में कुछ तस्वीरें साझा की हुई मिली जिसमें वायरल तस्वीर भी थी। साथ दी गयी जानकारी से पता चला कि ये तस्वीरें 2023 में ओडिशा के पुरी जिले के ग्रैंड रोड पर निकली रथ यात्रा की हैं।
फिर हमने इसी तस्वीर को एनडीटीवी की वेबसाइट () पर साझा किया हुआ देखा। जिसमें बताया गया कि भगवान जगननाथ की यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
इसी जानकारी के साथ हमने वायरल तस्वीर को यहां और यहां देखा।
इससे हम कह सकते हैं कि वायरल तस्वीर दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन का नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जाँच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर 2023 में हुए पुरी रथ यात्रा की है। जिसे अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन से जोड़ कर भ्रामक दावा किया गया है।
Title:2023 में हुए जगन्नाथ पुरी यात्रा की तस्वीर केजरीवाल की गिरफ्तारी के फर्जी दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…