क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अंतर्गत 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त दी। अब इस मैच की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पकड़े देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान को हराने के बाद राशिद खान ने भारतीय ध्वज लहराया।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- कल रात अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को हराने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियो ने भारत का झंडा उठा कर पूरे मेदन में चकर लगाए और भारत के लोगो का धन्यवाद किया ।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें राशिद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला।

राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें वायरल तस्वीर भी मौजूद है।

वायरल वीडियो में मौजूद तस्वीरें और राशिद खान के इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट की गई तस्वीरों को देखने पर साफ पता चलता है कि राशिद की तस्वीर को एडिट करके उनके हाथ में भारतीय तिरंगा दिखाया गया है, जबकि उनके हाथ में किसी भी देश का झंडा नहीं है।

हमें यह तस्वीर और भी कई न्यूज वेबसाइटों पर मिली। मगर किसी भी तस्वीर में राशिद खान के हाथ में कोई झंडा नहीं था। सभी तस्वीरों में उनका हाथ खाली था।

आगे हमें 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' वेबसाइट पर प्रकाशित वायरल तस्वीर मिली , जिसके विवरण के साथ लिखा है , “ पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत से राशिद खान खुश हैं।” पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, पुरुष विश्व कप 2023, चेन्नई।

हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि असली तस्वीर में राशिद खान के हाथ में कोई झंडा नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लिए यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में राशिद खान के हाथ में कोई झंडा नहीं है।

Avatar

Title:अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लिए वायरल तस्वीर एडिटेड है।

Written By: Sarita Samal

Result: False