अबकी बार 400 पार वाले चुनावी स्लोगन के साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले फोटो फ्रेम के साथ नजर आ रहे राहुल गांधी की वायरल तस्वीर पूरी तरह फेक है।

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमें एक लड़की उन्हें एक फ्रेम फोटो भेंट कर रही है। ये फोटो फ्रेम पीएम मोदी की तस्वीर और बीजेपी के चुनावी नारे अबकी बार 400 पार वाली है। यूज़र इस पोस्ट को साझा करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये हाल की है। वायरल पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…

दिन की तस्वीर

ट्विटर पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज से ढूंढना शुरू किया। पड़ताल में हमें यही तस्वीर कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट की हुई मिली, जिसे 22 सितंबर 2022 में हैशटैग भारत जोड़ो यात्रा के साथ शेयर किया गया है।

हमें खोज के दौरान मूल तस्वीर के साथ गल्फ न्यूज़ की एक रिपोर्ट 22 सितम्बर 2022 में प्रकाशित दिखी। जिसकी रिपोर्ट यह बताती है कि यह तस्वीर केरल की है, जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एर्नाकुलम पहुंचे थें। जहां पर उनकी एक महिला समर्थक ने उन्हें उनकी स्केच को भेंट किया था।

आगे हमें इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में जिसे 22 सितम्बर 2022 को प्रकशित किया गया था। उसमें में ये तस्वीर साझा की हुई मिली। जिसके नीचे कैप्शन से पता चला कि राहुल गांधी की ये तस्वीर केरल की है।

अंत में हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली मूल तस्वीर की तुलना की, जिसमें दिखाई दे रहे अंतर से स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड और फेक है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि राहुल गांधी की वायरल तस्वीर फर्जी है। अबकी बार 400 पार वाले चुनावी स्लोगन और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले फोटो फ्रेम के साथ दिखाई दे रही वायरल तस्वीर, जिसे एडिट कर बनाया गया है। असल तस्वीर 2022 की है जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केरल में एक लड़की ने राहुल गांधी को उनकी स्केच भेंट किया था।

Avatar

Title:बीजेपी के चुनावी नारे अबकी बार 400 पार के साथ नजर आ रहे राहुल गांधी की यह तस्वीर एडिटेड है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False