सीएम आतिशी के ट्वीट में केजरीवाल पर तिहाड़ जेल में अत्याचार और यौन शोषण वाला पोस्ट पैरोडी अकाउंट का है, यह असली पोस्ट नहीं है।
इंटरनेट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। वायरल पोस्टआतिशी मार्लेना के एक्स अकाउंट का है जिसमें उनकी प्रोफाइल में उनकी तस्वीर भी दिखाई दे रही है। अब पोस्ट के हवाले से ये लिखा नज़र आ रहा है कि तिहाड़ जेल में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी। जिसका जवाब दिल्ली की जनता बीजेपी को चुनाव में हरा कर देगी। वहीं पोस्ट में आतिशी के साथ आप नेता संजय सिंह भी दिखाई दे रहे हैं जो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर लग रही है। यूज़र्स पोस्ट को सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं साथ ही कैप्शन में यह लिख रहे हैं…
भाई का यौन शोषण भी हुआ है इसकी तो में कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले उन मीडिया रिपोर्ट्स को ढूंढना शुरू किया जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो। इसके लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया परंतु हम ऐसे किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स तक नहीं पहुंचे। मुख्य बिंदु यह भी है कि अगर आतिशी ने ऐसा कोई भी पोस्ट किया होता तो ये खबर मीडिया में आग की तरह होती। लेकिन ऐसे कोई भी तथ्य सामने नहीं आए।
फिर हमने आतिशी के इस एक्स अकाउंट को चेक करना शुरू किया तो हमें पता चला कि यह एक पैरोडी अकाउंट है, जिसका खुलासा अकाउंट के बायो से होता है। यह पैरोडी अकाउंट ‘Dr. Atishi || AAP || CM, Delhi 2024 || Parody ||’ के नाम से है।
इस अकाउंट को आगे चेक करने पर हमने देखा कि 12 नवंबर 2024 की तारीख़ में वायरल पोस्ट को उसी कैप्शन के साथ शेयर किया गया था। जिसको सोशल मीडिया यूज़र असली समझ रहे हैं।
हम यहां अवगत कराना चाहेंगे कि हमने सीएम आतिशी के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भी चेक किया जो @AtishiAAP के नाम से है। यहां पर शेयर किए गए पोस्ट्स को देखने से पता चलता है कि अरविन्द केजरीवाल के जेल में शोषण के दावे से जो पोस्ट शेयर किया जा रहा है वो इस अकाउंट से नहीं है।
अपनी खोज में थोड़ा और आगे बढ़ते हुए हमने वायरल एक्स पोस्ट में इस्तेमाल की गई आतिशी और संजय सिंह की तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें न्यूज आर्टिकल प्रोकेरला और पंजाब न्यूज़ एक्सप्रेस में यह तस्वीर मिली। यहां पर तस्वीर का क्रेडिट न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिया गया है।
जबकि आईएएनएस के एक्स हैंडल पर इस तस्वीर को 6 फरवरी 2023 में शेयर किया गया था। जिसके साथ कैप्शन में यह बताया गया था कि यह दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव 2024 में हो रही देरी के मामले पर आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के एक्स अकाउंट में हम उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को देख सकते हैं, जिससे वायरल तस्वीर को लेकर वायरल पोस्ट में शेयर किया गया है।
इससे हम पूरी तरह स्पष्ट हुए कि सीएम आतिशी के नाम से पोस्ट के आधार पर केजरीवाल के उत्पीड़न को लेकर किया जा रहा वायरल पोस्ट फेक है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि अरविन्द केजरीवाल के जेल में यौन उत्पीड़न के दावे से सीएम आतिशी का वायरल एक्स पोस्ट फेक है। वायरल पोस्ट आतिशी नाम के एक पैरोडी अकाउंट से लिया गया है जिसे झूठे आधार पर शेयर किया जा रहा है।
Title:आतिशी की तरफ से नहीं किया गया तिहाड़ जेल में केजरीवाल से यौन शोषण के दावे वाला पोस्ट, फेक दावा वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…