False

चारा घोटाले मामले में आरोपी सजल चक्रवती का कुछ साल पहले ही निधन हो चुका है। उनको लेकर अभी हुआ वायरल पोस्ट फर्जी है।

सोशल मीडिया पर झारखंड के पूर्व मुख्‍य सचिव और चारा घोटाले के आरोपी आइएएस अधिकारी सजल चक्रवर्ती की एक तस्‍वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि 150 किलो के सजल अभी कई बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे में अब मौत के बाद ही इनके कष्‍ट दूर हो सकते हैं। यूज़र्स ने वायरल तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया है वो इस प्रकार है…

जैसी करनी – वैसा फल आज नहीं तो निश्चित कल जमीन पर बैठे IAS सजल चक्रवर्ती झारखंड के मुख्यसचिव रहे हैं। लालू के चारा घोटाले में दोषी सिद्ध हुए चक्रवर्ती के जाने कितने IAS/IPS पैर छूते रहे होंगे, मगर आज इनकी बेबसी देखकर मन बहुत विचलित हुआ। आजकल इनका वजन 150 kg के आस पास है, ये कई बिमारियों से ग्रसित हैं और ठीक से चल भी नही पाते – – – रांची कोर्ट की पहली मंज़िल में पेशी थी, एक सीढ़ी घसीट कर उतरे। फिर दूसरी सीढ़ी पहुँचने के लिए खुद को घसीट रहे थे। यह दृश्य जीवन का यथार्थबोध कराने वाला था।
माता-पिता नही रहे,भाई सेना में बड़े अफसर थे, अब वे भी नही रहे। जिसको गोद लिए, उसकी शादी हो गई। अब उसे भी इनसे मतलब नहीं है। अपने घर मे कुछ बन्दर और कुत्ते पाल रखे हैं, ये शानो शौकत, पैसे सब बेकार सिद्ध हुए……अब बस मृत्यु ही शायद इनका कष्ट दूर कर सकती है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिसमें इसी वायरल तस्वीर को दर्शाया गया है। इनमें 5 नवंबर 2020 में दैनिक जागरण की प्रकाशित रिपोर्ट को देखने से पता चला कि झारखंड के पूर्व मुख्‍य सचिव और आइएएस अधिकारी सजल चक्रवर्ती का निधन हो गया। उन्‍होंने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली थी। वो 1980 बैच के आइएएस अधिकारी थे। चारा घोटाला मामले में सजल चक्रवर्ती भी दोषी पाए गए थे। वे अपने कार्यकाल के दौरान कई वजहों से चर्चा में रहे थें। उनके निधन पर तत्कालीन मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने सजल चक्रवर्ती के निधन पर शोक प्रकट किया था।

आर्काइव

पंजाब केसरी की वेबसाइट पर 5 नवंबर 2020 में इसी तस्वीर को लेकर सजल चक्रवर्ती के निधन की खबर प्रकाशित की गई थी। यही लिखा था कि झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का दिल का दौरा पड़ने से बेंगलुरु में निधन हो गया था। चक्रवर्ती काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस पर झारखंड सीएम सहित कई नेताओं ने शोक जताया। इस रिपोर्ट में हम झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी की तरफ से शोक सन्देश वाले ट्वीट देख सकते हैं। 

आर्काइव

जांच के दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर भी एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। जिसमें सजल चक्रवर्ती की वायरल तस्वीर के साथ उससे मिलती जुलती और भी कई तस्वीरें साझा की हुई हैं। इसमें लिखी खबर के अनुसार 30 मई 2014 से 30 दिसबंर 2016 तक वे झारखंड के मुख्य सचिव रहे थे। उन्हें चारा घोटाला मामले में दोषी पाया गया था। जिसके बाद उनकी सीबीआई कोर्ट परिसर में उनकी हालत ठीक नहीं थी। इनकी हालत देख कर उन्हें सीढ़ियों से नीचे उतारा। सीबीआइ बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरने के बाद सजल वेब काउंटर के पास फर्श पर बैठ गये। वायरल तस्वीर उसी वक़्त की है। 

आर्काइव

चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद सजल चक्रवर्ती के निधन की खबर यहां (आर्काइव) और यहां (आर्काइव) पढ़ सकते हैं। सजल चक्रवर्ती का 5 नवंबर 2020 को बंगलुरु में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने वायरल पोस्ट को गलत पाया है। सजल चक्रवर्ती की वायरल हो रही तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि छह साल पुरानी है। इसका हाल की घटना से कोई मतलब नहीं है। 

Title:चारा घोटाले मामले में आरोपी सजल चक्रवती का कुछ साल पहले ही निधन हो चुका है। उनको लेकर अभी हुआ वायरल पोस्ट फर्जी है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

3 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

10 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

10 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago