Political

भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा पीटने की सच्चाई कुछ और है…

तेलंगाना में टीआरएस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश में भाजपाईयों को पीटने के झूठे दावे से वायरल।

सोशल मीडिया पर चुनाव से जोड़ते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग को भीड़ द्वारा दौड़ाया जा रहा है , जो लोग भागते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने बीजेपी का स्कार्फ पहना हुआ है, और उनके साथ मारपीट की जा रही है। वहीं यूज़र्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं को इस तरह से दौड़ा कर पीटा गया। वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है…

यूपी में जनता ने भाजपाइयों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने इस वीडियो को टीवी 9 तेलुगु के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ देखा। यहां वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही हमने वायरल वीडियो से संबंधित दृश्य देखें। जबकि वीडियो के नीचे लिखे डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि यह जनगांव में तेलंगाना राष्ट्र समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का वीडियो है।

आर्काइव

खोज के दौरान हमें यही वीडियो टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर शेयर किया हुआ मिला, जिसे 10 फ़रवरी 2022 में देखा जा सकता है। इसमें भी हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा दिखाई दिया। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने 8 फ़रवरी 2022 को राज्यसभा में तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय आंध्र प्रदेश के विभाजन के तरीके को गलत बताया था। इसी बयान पर लंगाना राष्ट्र समिति ने विरोध प्रदर्शन किया। जहां टीआरएस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाने की कोशिश की, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और फिर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

आर्काइव

इस प्रकार हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने से कोई संबंध नहीं है। 

निष्कर्ष- 

तथ्यों के जांच के पश्चात् हमने वायरल वीडियो को गलत पाया है। वीडियो दो साल पुराना तेलंगाना का है, जब पीएम मोदी के तेलंगाना पर दिए गए बयान को लेकर  टीआरएस व बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। उसी वीडियो को उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के फेक दावे से फैलाया जा रहा है। 

Title:भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा पीटने की सच्चाई कुछ और है…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

19 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago