वायरल यह वीडियो स्पेसएक्स स्टारशिप लैंडिंग का है, इसका सुनीता विलियम्स के लैंडिंग से कोई संबंध नहीं है।
अभी हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर वापस लौटे। फ्लोरिडा के तट पर इनकी सफल लैंडिंग हुई। सुनीता के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी वापस आए। इनकी वापसी की खुशियां हर तरफ मनाई जा रही है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक राकेट जैसी दिखने वाली चीज़ स्पेस से धरती पर आती है और सही सलामत लैंडिंग करती है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो सुनीता विलियम्स की वापसी का है और उनकी लैंडिंग इसी विमान से हुई है। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है….
ये कोई साइंस फिक्शन मूवी का दृश्य नही है ये दृश्य है सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से वापसी की..जय विज्ञान
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले यह पता लगाया कि सुनीता विलियम्स की लैंडिंग कैसी हुई। इसके लिए सुनीता विलियम्स की वापसी के वीडियो को चेक किया। पड़ताल किए जाने पर हमें क्रू 9 की वापसी का पूरा वीडियो नासा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 19 मार्च को अपलोडकिया गया था। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्रू की वापसी एक कैप्सूल में हुई थी, जिसकी लैंडिंग पानी में हुई थी। इस वीडियो में नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव इस कैप्सूल से निकल रहे हैं।
थोड़ा और खोज करने पर हमें पता चला कि क्रू 9 की वापसी को लेकर नासा की वेबसाइट पर भी रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जिसके अनुसार, “नासा का स्पेसएक्स क्रू-9 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एजेंसी के नौवें वाणिज्यिक क्रू रोटेशन मिशन को पूरा कर लिया था, जिसके तहत स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर अमेरिका की खाड़ी में फ्लोरिडा के तल्हासी तट पर सुरक्षित रूप से उतर गया।“
फिर हमें कई मीडिया रिपोर्टों के हवाले से ये पता चला कि स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर अमेरिका की खाड़ी में फ्लोरिडा के तलहटी तट पर सुरक्षित रूप से उतरा था। सम्बंधित खबरों को यहां, यहां, और यहां पर देखें।
अब हमने आगे बढ़ते हुए वायरल वीडियो को ढूंढना शुरू किया। इसके लिए हमने वायरल वीडियो से फ्रेम्स लेकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। हमें यह वीडियो balbinoshop नाम के इंस्टा यूज़र के अकाउंट द्वारा शेयर किया हुआ मिला। यूज़र ने इस वीडियो को 5 फरवरी 2025 को पोस्ट किया था। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में इसे टेक्सस में स्पेसएक्स के स्टारबेस पर स्टारशिप फ्लाइट 7 का परीक्षण बताया गया था। इससे इस बात की पुष्टि हो गई वायरल वीडियो सुनीता विलियम्स की वापसी से पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।
पड़ताल करने पर हमें स्पेस X के यूट्यूब चैनल पर स्टारशिप फ्लाइट 7 के लॉन्च और बूस्टर रिटर्न का एक वीडियो मिला। यहां पर 25 फरवरी को अपलोड इस वीडियो में बूस्टर को वापस आकर सुरक्षित रूप से कैप्चर होते हुए दिखाया गया है। साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, ये परीक्षण 16 जनवरी 2025 को हुआ था।
एक ऐसा ही वीडियो हमें शॉन मैगुइरे नाम के एक्स यूज़र्स की तरफ से 13 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां पर भी हमें वहीं दृश्य दिखाई। इसके साथ लिखे कैप्शन के अनुसार यह वीडियो स्पेसएक्स रॉकेट लैंडिंग से संबंधित है।
इसलिए हम कह सकते हैं कि स्पेसएक्स स्टारशिप लैंडिंग के वीडियो को सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी के रूप में गलत तरीके से फैलाया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो का सुनीता विलियम्स की लैंडिंग से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो असल में स्पेसएक्स स्टारशिप की लैंडिंग का है, जिसे सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी के वीडियो के रुप में गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
Title:स्पेसएक्स स्टारशिप लैंडिंग का वीडियो सुनीता विलियम्स की लैंडिंग के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…