False

बांग्लादेश की मस्जिद में ‘हलाला’ के नाम लड़ाई का भ्रामक दावा वायरल…

मस्जिद के नए और पुराने इमाम के समर्थकों के बीच लड़ाई के वीडियो को ‘हलाला’ से जोड़ा जा रहा है। यह तीन महीने पुराना वीडियो है।

सोशल मीडिया पर एक मस्जिद के अंदर मौजूद कुछ लोगों के बीच लड़ाई एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में मस्जिद के अंदर बहुत सारे लोगों को आपस में लड़ते हुए दिखते हैं। यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह बांग्लादेश वीडियो है जहां पर एक मस्जिद में ‘हलाला’ को लेकर लड़ाई हुई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।वहीं पोस्ट को इस कैप्शन के साथ वायरल किया जा रहा है।

बांग्लादेश में खूबसूरत महिला का हलाला कौन करेगा को लेकर शुरू हुआ विवाद में अब तक 12 तबलीगी जमात के लोग 72 हूरों के पास पहुंच गए हैं..!

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल में सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स निकाल कर और उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो ब्रीफली के यूट्यूब चैनल पर 21 सितम्बर 2024 को अपलोडेड मिला। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो बांग्लादेश के ढाका का है, जहां पर दो इमाम के समर्थकों के बीच झड़प हुई और इस झड़प में तकरीबन 50 लोग घायल हो गए।

खोज को और आगे बढ़ाने से पर हमने इस घटना से सम्बंधित एक न्यूज़ रिपोर्ट को बांग्लादेशी न्यूज़ वेबसाइट ढाका ट्रिब्यून के हवाले से प्रकाशित देखा। यह रिपोर्ट 20 सितंबर 2024 की है, जिसके अनुसार मामला ढाका की बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद का है जहां पर जुमे की नमाज से पहले दो गुटों में झड़प हो गई। झड़प में 50 लोग घायल हो गए। जबकि यह झड़प बैतुल मुकर्रम के मौजूदा और पूर्व मस्जिद के इमाम (खतीबों) के समर्थकों के बीच हुई थी। रिपोर्ट में वहां मौजूद लोगों के हवाले से यह बताया गया है कि, नमाज से पहले मस्जिद के मौजूदा इमाम मुफ्ती वलीउर रहमान खान नियमानुसार तकरीर दे रहे थे। उसी समय पुराने इमाम  मुफ्ती रूहुल अमीन अपने समर्थकों के साथ मस्जिद में दाखिल हुए और माइक्रोफोन लेने कि कोशिश की। तभी दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

वहीं इसी मामले से जुड़ी और भी न्यूज़ रिपोर्ट हमें कई वेबसाइट पर मिली। लेकिन कहीं पर भी यह जिक्र नहीं था कि पूरा मामला ‘हलाला’ से जुड़ा है। रिपोर्ट को यहां,यहां, यहां और यहां पर देख सकते हैं।    

हलाला क्या है?

‘हलाला’ इस्लाम में एक विवादित प्रक्रिया हैं जिसमें अगर पति-पत्नी को तलाक के बाद दोबारा साथ आना हो, तो पत्नी को ‘हलाला’ प्रथा से गुजरना पड़ता है। इसके अनुसार, पत्नी को किसी दूसरे मर्द से शादी करके शारीरिक संबंध बनाने होते हैं, और उस दूसरे आदमी से तलाक के बाद ही वो पहले पति से दोबारा शादी कर सकती है। वायरल वीडियो इसी संदर्भ से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

अंत में हमारे द्वारा उस रिपोर्ट को भी चेक किया गया, जिसमें बांग्लादेश के गाजीपुर स्थित एक मदरसे के शिक्षक पर एक महिला के साथ मस्जिद के अंदर ‘हलाला’ के तहत शारीरिक संबंध बनाने के आरोप संबंधी रिपोर्ट छापी गयी थी। यह रिपोर्ट 17 सितम्बर 2024 की है, जब 14 दिसंबर को घटी इस घटना में ‘हलाला’ की अनुमति देने वाले इमाम को निष्कासित किया गया था। इस दौरान किसी के मारे जाने को कोई खबर नहीं थी।

ऐसे में साफ़ है कि दो इमामों के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के वीडियो को ‘हलाला’ जैसे मामले से जोड़कर झूठा दावा किया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। असल में वीडियो दो इमामों के समर्थकों के बीच की हिंसक झड़प का है। इसे बांग्लादेश की मस्जिद में ‘हलाला’ के नाम पर हुई लड़ाई के फेक दावे से शेयर किया जा रहा है 

Title: बांग्लादेश की मस्जिद में ‘हलाला’ के नाम लड़ाई का भ्रामक दावा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

17 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

23 hours ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago