सैलून में मसाज लेने से शख्स को लकवा पड़ने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मसाज करवाते समय एक व्यक्ति को लकवा मार जाता है। वायरल वीडियो में एक युवक मसाज करवाने के लिए सैलून पहुंचता है। इस दौरान मसाज करने वाला व्यक्ति अजीबोगरीब तरीके से उसकी मसाज करता है। फिर गले की मसाज करते समय व्यक्ति का गला मुड़ जाता है और वह बेहोश हो जाता है। वायरल वीडियो को वास्तविक घटना मानते हुए दावा किया जा रहा है कि मसाज के दौरान गर्दन पर झटका लगने से ग्राहक को लकवा मार गया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- इस तरीके से जो लोग सैलून वालो से मसाज कराते हैं, कृपया इससे बचें, यह एक सच्ची घटना है, जब एक ग्राहक की गर्दन में झटका मारने से Paralysis हो गया। किसी भी तरह की गर्दन की मसाज कराने से बचें। सतर्क रहें, स्वस्थ रहें। खास कर के बुजुर्ग बुढ़उ लोग ध्यान दे, CCTV कैमरे में रिकार्डेड। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो का लंबा वर्जन 3rd EYE नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 13 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था।

कैप्शन में मौजूद जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड, नाटक और पैरोडी है। इसे जागरूकता के मकसद से बनाया गया है। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो का असली और लंबा वीडियो 3RD EYE के  यूट्यूब चैनल पर ही मिला। वीडियो को 9 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो के आखिर में 3.40 मिनट पर बताया गया है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

वीडियो के डिस्क्रिप्शन और अंत में एक डिस्क्लेमर भी मौजूद था। जिसमें लिखा हुआ था कि  “कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल अलग-अलग परिस्थितियों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा बनाता है। चैनल सामाजिक जागरूकता वाले वीडियो लाता है. ये लघु फ़िल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए है”।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मसाज के दौरान गर्दन पर झटका लगने से ग्राहक को लकवा मारने का दावा गलत है। वायरल वीडियो असली घटना का नहीं, बल्कि कलाकारों द्वारा बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।

Avatar

Title:सैलून में मसाज लेने से शख्स को लकवा पड़ने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False