Missing Context

2022 के एशिया कप के वीडियो को वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के नाम से वायरल  ।

मैच रद्द होने पर स्टेडियम में हंगामे के दावे से वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है। वीडियो 2022 में हुए एशिया कप के दौरान का है जब पाकिस्तान से अफगानिस्तान मैच हार गया, और दोनों टीमों के प्रशंसक आपस में भीड़ गए।

सोमवार को भारत ने एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान को खेले गए मुकाबले में 229 रन से हरा दिया। बारिश के चलते बाधित हुआ ये मैच दो दिनों में समाप्त हुआ। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को रिज़र्व डे में खेले गए मैच के दौरान भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। जबकि जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन बना कर ढ़ेर हो गयी। इस बीच सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई पोस्ट वायरल किये जा रहे हैं। जिसमें एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जहां पर स्टेडियम में प्रशंसकों को दूसरे प्रशंक के ऊपर कुर्सी उठा कर पटकते देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान की जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं कुछ प्रशंसक इस्लामिक वेश-भूषा में नज़र आ रहे है। ये वीडियो फेसबुक रील में साझा किया गया है। जिसके साथ ये दावा है कि 10 सितम्बर को बारिश के चलते भारत बनाम पाक मैच रद्द होने पर स्टेडियम में इस प्रकार से हंगामा किया गया।

वीडियो में ये लिखा गया है कि “बारिश होने से 10 सितम्बर को मैच हुआ रद्द , स्टेडियम में हुआ हंगामा।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट लिया और उससे निकली तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। पता लगाया कि क्या वाकई में मैच रद्द होने पर स्टेडियम में इस प्रकार का हंगामा हुआ था। पर हमें इस प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। फिर हमने इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर को देखा जो 8 सितम्बर 2022 का था।

जानकारी के अनुसार एशिया कप में पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को हराने के बाद प्रशंसकों ने स्टेडियम में एक-दूसरे को कुर्सियों से मारा था। बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के पाकिस्तान से मैच हारने के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के समर्थकों के बीच झड़प हुई। जिसमें उस समय भयानक रूप ले लिया जब दोनों टीमों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियों से प्रहार किया। एक वीडियो में एक शख्स को पाकिस्तानी जर्सी पहने दूसरे शख्स को कुर्सी से मारते हुए देखा जा सकता है। यहां पर हम ये अवगत कराना चाहते है कि वायरल वीडियो में जिस दृश्य को दर्शाया गया है वहीं दृश्य वाला वीडियो हमें यहां पर भी दिखाई दिया।

इसी जानकारी के साथ यहीं ख़बर हमें डीएनए और न्यूज़ 18 में भी प्रकाशित मिली। जिसे 8 सितम्बर 2022 में देखा जा सकता है।

जबकि एनडीटीवी में इस घटना के बारे में यह बताया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख शफीक स्टानिकजई के बीच शारजाह में दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच अनियंत्रित स्थिति के बाद ट्विटर पर तीखी नोकझोंक हुई थी। इसमें शोएब अख़्तर के ट्वीट भी दिखाई देते है जिन्होंने अपने ट्वीट में ये लिखा है कि अफ़ग़ान प्रशंसक यही कर रहे हैं।

उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा किया है। यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला जाना चाहिए। @ShafiqStanikzai अगर खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपकी भीड़ और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है। 

जिसका जवाब देते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख शफीक स्टानिकजई ने कहा कि कोई भी प्रशंसकों की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकता है और इस प्रकार की घटना के बारे में बात करते समय उन्हें पूरे देश को सामने नहीं लाना चाहिए।

“आप भीड़ की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं और ऐसी घटनाएं क्रिकेट की दुनिया में कई बार हुई हैं, आपको कबीर खान , इंजिमाम भाई और @iRashidLatif68 से पूछना चाहिए कि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। मैं आपको अगली बार एक सलाह दे रहा हूं बात को देश पे मत लेना। 

इस प्रकार हम स्पष्ट होते हैं कि वीडियो हाल का नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। स्टेडियम में हंगामे का वायरल वीडियो भ्रामक दावे से फैलाया गया है जो हाल का नहीं है। वीडियो 2022 में हुए एशिया कप के दौरान का है जब पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान मैच हार गया था। और दोनों देशों के प्रशंसक आपस में भीड़ गए थे।

Title:2022 के एशिया कप के वीडियो को वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के नाम से वायरल ।

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago