False

प्रेमी जोड़े के पैर पकड़कर विनती कर रहे मां-बाप के इस सीन में लव-जिहाद का एंगल नहीं है…

ये दृश्य गुजरात के रैया गांव का हैं, जिसमें गांव के गलाबाभाई बरोट की बेटी ने भागकर अपने बड़े भाई के साले से शादी कर ली थी। इस घटना में कोई लव-जिहाद का एंगल नहीं है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दो बुजुर्ग एक लड़के और एक लड़की के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि गुजरात के बनासकांठा में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी की ,जिसके बाद लड़की के माता-पिता  लड़के के पैर पकड़ कर लड़की को वापस करने की गुहार लगा रहे हैं। वायरल वीडियो को लव-जिहाद का मामला बताया जा रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- लव-मैरिज के कागज के दम पर लड़की ने अपने मां-बाप से जिहादी के जुड़वाये हाथ-पैर। गुजरात की घटना बताई जा रही है। कल जब फ्रिज या सूटकेस में आएगी तब भी ये ही मां बाप रोएंगे।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें ईटीवी भारत का एक खबर मिला। 4 जून को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक यह घटना बनासकांठा के देवदार के रैया गांव का है। 

जिसमें गांव के गलाबाभाई बारोट की बेटी ने भागकर अपने बड़े भाई के साले से शादी कर ली। घर से भागने के कारण माता पिता परेशान थे और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट देवदार थाने में करवाई थी। लिहाजा देवदार पुलिस ने थाने में दोनो लड़का-लड़की को पेश होने के लिए बुलाया। जहां माता-पिता ने बेटी को मनाने के लिए उसके पैर पकड़ लिए और घर वापस आने की गुहार लगा रहे थे। 

क्या था पूरा मामला-

रैया गांव में रहने वाले गलाबाभाई बारोट मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके पांच बेटे और तीन बेटियां हैं। तीन बेटियों में से एक बेटी वनिता की सगाई गलाबाभाई ने अपने बड़े बेटे के साले कुलदीप से करवाई थी। एक महीने बाद बेटी की शादी भी तय हो गई थी। इसी दौरान वनिता घर से काम के बहाने से भाग गई। और भागकर छोटे भाई के साले जिगर के साथ शादी कर ली।

जिगर वरनोदा गांव के रहने वाले मणिभाई बरोट का बेटा है। 

सामाजिक बदनामी को सहन न करते हुए माता पिता ने बेटी को घर वापस आने की फरियाद करते हैं। लिकीन बेटी अपने माता-पिता को पहचानने से इंकार कर देती है और अपने प्रेमी के साथ चली जाती है।

प्रकाशित खबरों में कही पर भी लव जिहाद का उल्लेख नहीं किया गया है। इस खबर को यहां, यहां पर भी देखा जा सकता है। 

पुलिस का बयान-

उपरोक्त समाचार जानकारी से हमें पता चला कि इस लड़की का नाम वनिता है और यह रैया गांव के गलबाभाई बरोट की बेटी है और जिस युवक से वह प्रेम करती है वह वरनोदा गांव के मणिभाई बरोट का बेटा है जिसका नाम जिगर है।

खबर की स्पष्टीकरण के लिए हमने देवदर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। हमारी बात हेड कांस्टेबल हीराभाई से हुई तो उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि, “इस घटना में कोई लव जिहाद नहीं है। वीडियो में दिख रहे दोनों लड़का लड़की एक ही समुदाय के हैं। जिसमें लड़का वरनोदा का रहने वाला है जिसका नाम जिगर बरोट और लड़की रैया की रहने वाली है और उसका नाम वनिता बारोट है।

उसके बाद जब हमने देवर थाने के पीएसआई जेएन देसाई से बात की तो उन्होंने भी हमें स्पष्ट किया कि, “इस घटना में हिंदू-मुसलमान या लव जिहाद का कोई एंगल नहीं है। साथ ही लड़का और लड़की दोनों एक ही जाति के हैं। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। ये दृश्य गुजरात के रैया गांव का हैं, जिसमें गांव के गलाबाभाई बरोट की बेटी ने भागकर अपने बड़े भाई के साले से शादी कर ली थी। दोनों एक ही धर्म और रिश्तेदार भी हैं, इस घटना में कोई लव-जिहाद का एंगल नहीं है।

Title:प्रेमी जोड़े के पैर पकड़कर विनती कर रहे मां-बाप के इस सीन में लव-जिहाद का एंगल नहीं है…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

22 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

4 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

4 days ago