Political

लालू प्रसाद यादव के घर पर ईडी छापेमारी से जोड़ असंबंधित तस्वीरें वायरल …

पोस्ट में साझा की गई पहली तस्वीर सितंबर 2022 में कोलकाता में एक ई-गेमिंग फर्म पर किए गए ईडी के छापे की एक पुरानी तस्वीर दिखाती है। वहीं अन्य दो तस्वीरें ईडी द्वारा पंकज मेहदिया, लोकेश और कथिक जैन के निवेश धोखाधड़ी के संबंध में नागपुर और मुंबई में जब्त किए गए आभूषण हैं। 

लालू प्रसाद यादव के घर पर हाल ही में ईडी और सीबीआई ने छापेमारी की थी। छापेमारी में 600 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर एक तस्वीरों का कोलाज शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह लालू प्रसाद यादव के घर से जब्त संपत्ति की तस्वीर है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है – श्री लालू प्रसाद यादव जी के परिवार से ED द्वारा जब्त किए गएकुछ छोटे-मोटे सामान। सुना है महंगाई, GST और बेरोजगारी, का मारा चारा पुत्र के घर में 70 करोड़ नकद सहित 2/3 किलो सोना बरामद हुआ है, कुल 600 करोड़। 

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें पता चला कि इंटरनेट पर वायरल पोस्ट की सबसे ज्यादा तस्वीरें अलग-अलग समय की हैं। 

तस्वीर-1,2

पहली तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर तस्वीर हमें 11 मार्च 2023 को पोस्ट किया एएनआई का ट्वीट मिला। जिसमें वायरल तस्वीरों के साथ लिखा गया था कि ईडी द्वारा लालू यादव के बेटे और बेटियों के आवासों पर छापेमारी की गई और कई लाख नकद बरामद किए गए।

छापेमारी में 1 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना बुलियन और 1.5 किलोग्राम से अधिक सोना सहित विदेशी मुद्रा और आभूषण की बरामद की है। 

इस ट्वीट में दूसरी तस्वीर भी मौजूद है। 

तस्वीर-3,4

पड़ताल में हमने तीसरी तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर तस्वीरें हमें ईडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मिलीं। वहीं, इस ट्वीट में चौथी तस्वीर भी मौजूद है।

6 मार्च, 2023 को एक ट्वीट में ईडी ने पोस्ट किया कि ईडी ने पंकज मेहदिया, लोकेश और कथिक जैन के निवेश धोखाधड़ी के संबंध में नागपुर और मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की है। जिसमें 5.51 करोड़ रुपये के बेहिसाब आभूषण और 1.21 करोड़ की नकदी जब्त की गई है। आगे की जांच जारी है।

तस्वीर-5

हमने पांचवी तस्वीर का रिवर्स इमेज किया तो हमें 11 सितंबर 2022 को इंडिया टुडे समाचार वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। तस्वीर को साझा करते हुए खबर में बताया गया है कि ईडी ने 10 सितंबर, 2022 को कोलकाता में छह परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया था।

यह सर्च ऑपरेशन एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित एक जांच से संबंधित है।

 ईडी ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता में छह जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें 18 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी। 

लालू प्रसाद यादव से पूछताछ –

सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी, इसके बाद ईडी ने लालू प्रसाद यादव के करीबी लोगों पर छापेमारी की थी। इस पर बेटी रोहिणी आचार्य ने सरकार पर हमला बोला है! रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है कि नमन करती है जनता उनके जज्बे को, इस उम्र में भी दिन में तारे दिखला रहे हैं जो भाजपा को। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव के घर पर ईडी द्वारा जब्त किए गए बेहिसाब धन और आभूषण की तस्वीरों के रूप में असंबंधित तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Title:लालू प्रसाद यादव के घर पर ईडी छापेमारी से जोड़ असंबंधित तस्वीरें वायरल …

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Partly False

Recent Posts

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

6 hours ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

19 hours ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

19 hours ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

1 day ago