2022 मई को पाकिस्तान के सुंदर थाना प्राइवेट सोसायटी पार्क से बच्चे का अपहरण हुआ था । बच्चे की सौतेली दादी ने पैसे के लालच में अपहरण करवाया था। पाकिस्तान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ बच्चे को सही सलामत उसके पिता को सौंप दिया था।

सोशल मीडिया पर यूजर्स एक बच्चे के वीडियो को साझा करते हुए बच्चा चोरी होने का दावा कर रहे हैं। जिसके साथ वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स मदद की गुहार लगा रहे हैं। इस वीडियो में एक बच्चे की तस्वीर के साथ और एक तस्वीर है, जिसमें दो लोगों को देखा जा सकता है। ये दो लोग बाइक पर सवार हो कर आते हैं और बच्‍चे का मुंह दबाकर बाइक पर बिठा कर ले जाते है।

इसके साथ बच्चे की तस्वीर के नीचे एक नंबर दिया गया है। जिसके बारे में ये लिखा है की बच्चे के मिलते ही इस पर संपर्क करें।

यूज़र द्वारा वायरल किये गए इस पोस्ट के साथ दिए गए एक कैप्शन में लिखा गया है की… इस वीडियो को आगे शेयर करें हो सकता है यह बच्चा मिल जाए और यह दोनों अपहरणकर्ता भी पकड़े जाए हम आ गए इस वीडियो को भेजते रहेंगे नेकी का काम है।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट में दिए गए नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की। जिसके बाद संपर्क करने पर नंबर स्विच ऑफ बताया जा रहा है। इससे यहां पर एक संशय पैदा हो जाता है की जिस नंबर पर संपर्क करने की बात हो वो आखिर क्यों स्विच ऑफ है?

आगे वायरल वीडिय़ो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो से जुड़ी तस्वीर हमें ट्रिब्यून नाम की एक वेबसाइट पर मिली। 30 मई 2022 को प्रकाशित खबर के मुताबिक लड़के को पाकिस्तान के सराय आलमगीर इलाके से बचाया गया था।

डीआईजी कामरान आदिल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ये कहा कि लड़के की सौतेली दादी ने 100 करोड़ रुपये की मोटी रकम के लिए लड़के का अपहरण किया था।

साथ ही डीआईजी ने सज्जाद और अकरम नाम के दो आरोपियों को दो कलाश्निकोव और 1,000 गोलियों के साथ हिरासत में ले लिया है। इन दोनों ने ओवैस नाम के शख्स के साथ मिलकर इस योजना को अंजाम दिया था।

पड़ताल में आगे हमें द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के ट्विटर आकाउँट में वायरल वीडियो का सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चे को कैसे दो आदमी बाइक पर लेकर जा रहे हैं।

30 मई 2022 को प्रकाशित इस ट्वीट के मुताबिक लाहौर में एक सौतेली दादी के कहने पर एक लड़के का अपहरण कर लिया गया था । सिराई आलमगीर में संगठन विरोधी अपराध प्रकोष्ठ ने अपहरणकर्ताओं के पास से बच्चा बरामद किया। दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

आगे हमें डीआईजी कामरान आदिल का एक इंटरव्यू पंजाब सेफ सिटी अथॉरिटी यूट्यूब चैनल पर मिला। 30 मई को प्रकाशित इस खबर में वायरल वीडियो में अपहरण हुए लड़के को सही सलामत अपने पिता के साथ देखा जा सकता है।

वीडियो में बच्चे के पिता पंजाब पुलिस का शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं।

डीआईजी ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि आरोपी ने 13 मई की शाम को लड़के का अपहरण सुंदर थाना प्राइवेट सोसायटी पार्क से किया था जहां वह खेल रहा था।

लड़के को स्थानांतरित करने से पहले मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्धों ने अपने चेहरे को ढक लिया था, वहीं जबरदस्ती लड़के को चुप कराने का प्रयास करते हुए उसका अपहरण किया गया था।

बच्चे के लापता होने पर उसके पिता अहमद यार ने 13 मई को सुंदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

आरोपी को गिरफ्तार करने और बच्चे की बरामदगी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। जिन संदिग्धों के पास बच्चे की कस्टडी थी, वे लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे, जिससे पुलिस के लिए उन तक पहुंचना मुश्किल हो गया था।

दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं डीआईजी ने शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक सजा दिलाने की बात कही है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लड़के के पिता ने मुख्यमंत्री, महानिरीक्षक और सीसीपीओ लाहौर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

हमने वायरल वीडियो में दिख रहे बच्चे की तस्वीर और यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित वीडियो में दिख रहे बच्चे की तस्वीर का विश्लेषण किया। जिससे साफ होता है कि पुलिस द्वारा बरामद किया गया बच्चा वहीं है, जिसके लिए वायरल वीडियो के जरिए मदद की गुहार लगाई जा रही है।

तस्वीर पहले भी महाराष्‍ट्र के नाम से वायरल हुई थी तस्वीर-

वहीं पड़ताल में हमें 23 सितंबर 2022 को हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक खबर मिली ।

जिसमें में बताया गया कि बच्‍चे की अपहरण को लेकर महाराष्‍ट्र के मुंबई, ठाणे सिटी, ठाणे ग्रामीण और नासिक जिले में अफवाह उड़ी थी। पुलिस ने अपनी जांच में इस खबर को अफवाह बताया था।। पूरी खबर यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल खबर झूठी है। बच्चा किडनैपिंग की यह घटना पाकिस्तान से है, भारत से नहीं। जो एक साल पुरानी घटना है। दोनों आरोपियों को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Avatar

Title:बच्चा चोरी की ये घटना एक साल पुरानी है जो पकिस्तान में हुई थी , इस घटना का भारत के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है।

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False