Political

दंगल का पुराना वीडियो , महाकुंभ में साधु के साथ मारपीट के झूठे दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर साधु से धक्का मुक्की करते कुछ लोगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का है , जहां कुछ लोगों ने एक बाबा पर हमला कर दिया। इसके बाद बाबा ने भी उन्हें जमकर पीटा।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- महाकुंभ आस्था का प्रतीक है यहां पर क्या हो रहा है यह।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि….

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें RDX Chitrakoot Tv के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां इसे 27 दिसंबर 2024 को शेयर किया गया था। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था।

इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो महाकुंभ से पहले का है।

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- बेचारे बाबा का हाथ पैर तोड़ दिए बेईमानी से v अयोध्या वाले बाबा की कुश्ती Ayodhya Wale Baba Ki kushti।

 इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है। आगे के हिस्से में साधु की तरह वस्त्र पहने शख्स, कुश्ती वाले ड्रेस में दंगल में लड़ते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के एक हिस्स्से में हमें एक पोस्टर भी दिखाई दिया, जिसमें “अंतरराष्ट्रीय विराट ईनामी दंगल” और “अजय सिंह पटेल” हुआ है।

इस यूट्यूब चैनल पर हमें कुश्ती लड़ते पहलवानों के और भी कई वीडियो मिले।

पड़ताल  में आगे हमने RDX chitrakoot tv यूट्यूब चैनल पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया।  हमारी बात रवि दुबे से हुआ।  उन्होंने हमें  कहा कि “यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं, बल्कि नवंबर महीने में कौशांबी में आयोजित एक दंगल का है, जिसे स्थानीय भाजपा नेता अजय सिंह पटेल ने आयोजित किया था। वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का नहीं, बल्कि कौशांबी में आयोजित एक दंगल का है।

Title:दंगल का पुराना वीडियो , महाकुंभ में साधु के साथ मारपीट के झूठे दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

21 hours ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

21 hours ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

21 hours ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

21 hours ago

फिलाडेल्फिया में विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

21 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है ये वीडियो,  कराची में हाल ही में हुए विस्फोट का बताकर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच,…

21 hours ago