सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट को व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह स्वघोषित आध्यात्मिक गुरु नित्यानंद के पैर छूते हुए देखे जा सकते है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुआत में हमने इस तस्वीर का स्क्रीनग्रैब लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम में हमें ९ जुलाई २०१७ को ये तस्वीरें स्वामी नित्यानंद की वेबसाइट पर उपलब्ध मिली | तस्वीर में दिखाये गये व्यक्ति मॉरीशस के उच्चायुक्त श्री जगदीश्वर गोबर्धन हैं, जो उस वक़्त भारत आये थे | यह तस्वीर ९ जुलाई, २०१७ को गुरु पूर्णिमा समारोह से संबंधित है, जब मॉरीशस में नित्यानंद गुरुकुल और नित्यानंद विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “भारत में मॉरीशस के उच्चायुक्त श्री जगदीश्वर गोबर्धन ने मॉरीशस में नित्यानंद गुरुकुल और नित्यानंद विश्वविद्यालय खोलने के लिए आधिकारिक कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर किए |”
नीचे आप उपरोक्त तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की तुलना देख सकते है | यह स्पष्ट है कि तस्वीर में व्यक्ति मॉरीशस के उच्चायुक्त श्री गोबर्धन हैं |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | तस्वीर में नित्यानंद के चरणों को छूते हुये व्यक्ति गृह मंत्री अमित शाह नहीं है अपितु यह भारत में मॉरीशस के उच्चायुक्त श्री जगदीश्वर गोबर्धन है | यह तस्वीर जुलाई २०१७ को खिंची गई थी |
Title:इस तस्वीर में अमित शाह नित्यानंद के पैर नहीं छू रहे है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…