factcheck: क्या यह तस्वीर अयोध्या में नव-निर्माणित राम मंदिर की है?

False Political

सोशल मीडिया पर अयोध्या और राम मंदिर को लेकर पूर्व से ही काफी गलत ख़बरें और तस्वीरें फैलाई जा रहीं है, जिन्हें फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में फैक्ट चेक कर गलत पाया है | इसी क्रम सोशल मीडिया पर एक नव-निर्माणित मंदिर की तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि तस्वीर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आवंटित ज़मीन पर राम मंदिर के निर्माण कार्य के शुरू होने की है, निर्माण कार्य की प्रगति का प्रथम दृश्य तस्वीर में देखा जा सकता है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि 

अयोध्या प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण का पहला तस्वीर है। जिन भाईयों को देखकर ख़ुशी हुई, तो एक बार सच्चे दिल से आप #जय_श्री_राम बोल दे |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया कि तस्वीर में दिखाई गयी तस्वीर अयोध्या से नहीं है बल्कि काशी में विश्वनाथ मंदिर के मुख्य मंदिर परिसर के नव निर्माण की है|

जाँच की शुरुवात हमने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के बोर्ड मेम्बर अनिल मिश्रा जी से संपर्क करने से किया जिन्होंने इन तस्वीरों को देखते हुए हमें बताया कि “राम मंदिर स्थल के निर्माण में काम चल रहा है लेकिन अब तक केवल नींव खोदी गई है | वायरल तस्वीरें अयोध्या के राम मंदिर निर्माण स्थल की नहीं है |”

तद्पश्चात इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ३० अक्टूबर २०२० को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर प्राप्त हुई जिसमें वायरल तस्वीर का उपयोग किया गया है | इस तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि यह तस्वीर निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ मंदिर का मुख्य परिसर की है |

हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार ‘अगले साल अगस्त तक काशी विश्वनाथ (केवी) कॉरिडोर परियोजना को पूरा करने के लिए निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है’ और इसमें कहा गया है कि यह परियोजना काशी विश्वनाथ मंदिर के सौंदर्य करण के उद्देश्य से संबंधित है |

श्री राम मंदिर निर्माण कार्य से संबंधित एक ट्वीट में कार्यशाला से मंदिर परिसर में नक्काशीदार पत्थरों को स्थानांतरित करने के बारे में उल्लेख किया गया है लेकिन वायरल तस्वीर के समान कोई भी छवि साझा नहीं की गई थी | यह ट्वीट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा किया गया है |

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर अयोध्या में नव निर्माणित राम मंदिर की पहली झलक की नहीं है बल्कि यह उत्तर प्रदेश स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर का मुख्य परिसर की है |

Avatar

Title:क्या यह तस्वीर अयोध्या में नव-निर्माणित राम मंदिर की है?

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False