Social

जेल में बंद कुलविंदर कौर की वायरल तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर उस दिन की है, जिस दिन कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा था।

जेल में बंद कुलविंदर कौर की वायरल तस्वीर असली नहीं है।

अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर की एक तस्वीर को तमाम सोशल मंचों पर प्रचारित किया जा रहा है। वायरल तस्वीर में CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर जेल में खड़ी नज़र आ रही है। इसतस्वीर को ऐसे दिखाया जा रहा है जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि ये कुलविंदर की गिरफ्तारी के बाद की है। यूज़र्स तस्वीर को सच मानते हुए इस कैप्शन के साथ साझा  कर रहे हैं…

पब्लिसिटी के चक्कर मे करियर खराब करवा कर,,,चम्चो की नई बुआ बनी कुलविंदर कौर #KanganaRanawat

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

थ्रेड यूजर ने भी इसी कैप्शन के साथ वायरल तस्वीर को पोस्ट किया है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने तस्वीर की पड़ताल के लिए उसे गूगल रिवर्स इमेज के जरिए खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें असली तस्वीर लोकमत की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। 7 जून 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मूल CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर की मूल तस्वीर चंडीगढ़ एयरपोर्ट की है। जब कुलविंदर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था।

आर्काइव

इसके अलावा हमने मूल तस्वीर को नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 9 जून 2024 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में देखा। बताया गया है कि कंगना बीजेपी की संसदीय दल की मीटिंग में शामिल होने के लिए  विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्‍ली आ रही थीं। इसी दौरान चंडीगढ़  एटरपोर्ट पर कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा। यह घटना तब हुई जब वह दिल्ली की फ्लाइट में सवार होने का इंतज़ार कर रही थीं। थप्पड़ मारने पर कुलविंदर कौर ने उन पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया। कुलविंदर का कहना था कि उनकी मां किसान आंदोलन में धरने पर बैठी थी और कंगना ने किसान आंदोलन पर बैठे लोगों के खिलाफ बयान दिया था। जिसको लेकर उनके मन में काफी गुस्सा था। 

आर्काइव

7 जून 2024 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट यह बताती है कि , कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली आरोपी कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद  कुलविंदर को नौकरी से सस्पेंड करते हुए गिरफ्तार किया गया था।

आर्काइव

हमने यह देखा कि हमें मिली मीडिया रिपोर्ट्स में कंगना रनौत को थप्‍पड़ मारने वाली CISF की महिला कांस्‍टेबल कुलविंदर कौर की जेल में बंद किए जाने वाली वायरल तस्वीर शेयर की हुई नहीं मिली है। इसलिए हम ये अनुमान लगाते हैं कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। इसके लिए हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली मोल्ल तस्वीर के बीच तुलना कर यह स्पष्ट कर लिया कि यह तस्वीर एडिटेड है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी कुलविंदर कौर की जेल में खड़े होने वाली तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर चंडीगढ़ एयरपोर्ट की है। जब कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार कर किसान आंदोलन पर बैठे लोगों के खिलाफ कंगना के दिए गए बयान पर गुस्सा निकाला था।

Title:जेल में बंद कुलविंदर कौर की वायरल तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर उस दिन की है, जिस दिन कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा था।

Written By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago