यह तस्वीर भाजपा और कांग्रेस की गुप्त मीटिंग की नहीं है। यह सभी पक्षो के नेताओं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच हुई बैठक की तस्वीर है।

प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेता अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें आप उन सभी को एक साथ बैठे हुये देख सकते है। इसको शेयर कर इंटरनेट पर यूज़र्स आश्चर्यचकित हो रहे है और दावा कर रहे है कि यह भाजपा और कांग्रेस के बीच हुई गुप्त मीटिंग की तस्वीर है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “BJP कांग्रेस गुप्त मीटिंग?”

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यही तस्वीर द ट्रिब्यून के वेबसाइट पर 11 अगस्त 2021 को प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलायी गयी बैठक की है। उसमें प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेता अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और अन्य नेता मौजूद थे।
11 अगस्त को प्रकाशित द क्विंट की रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकसभा के अनिश्चितकाल के लिये स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सहित अन्य राजनीतिक दलों के मुख्य नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आधिकारिक कक्ष में मुलाकात की थी। इसमें भाजपा नेता अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल, प्रहलाद जोशी और तृणमूल कांग्रेस, वाई.एस.आर.सी.पी और बीजू जनता दल के अन्य सांसद भी थे।
इस बारें में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी 11 अगस्त 2021 को ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि लोकसभा के अनिश्चितकाल के लिये स्थगित होने पर उन्होंने सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि जनता के कल्याण के लिये सदन में चर्चा और संवाद को प्रोत्साहन दें और सभी समस्याओं को दूर करें। इस ट्वीट में उन्होंने उस बैठक का वीडियो पोस्ट किया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर भाजपा और कांग्रेस के बीच गुप्त मीटिंग को नहीं दर्शा रही है। सभी पक्षों के नेताओं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक कर रहे थे, यह उसी समय की तस्वीर है।

Title:क्या यह तस्वीर भाजपा और कांग्रेस के बीच गुप्त मीटिंग को दर्शा रही है?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
