आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

False International

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है, वायरल दावा भ्रामक है।

इंटरनेट पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें बीआर अंबेडकर की निर्माणाधीन प्रतिमा को दिखाया गया है। इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह चीन की तस्वीर है जहां अंबेडकर की यह प्रतिमा बन रही है। पोस्ट में लिखे टेक्स्ट में इसे चीन की प्रतिमा बताई जा रही है। वहीं कैप्शन में लिखा गया…

ज्ञान का प्रतीक (सिंबल ऑफ नॉलेज) :- भारतीय संविधान के पिता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर को सारी दुनिया सिंबल ऑफ नॉलेज के नाम से जानती है।(जय भीम,जय भारत)

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले यह पता लगाया कि, क्या वाकई चीन में बाबा भीम राव अंबेडकर की ऐसी कोई प्रतिमा बन रही है? क्यूंकि अगर ऐसी कोई भी ख़बर होती तो मीडिया के जरिए सामने आती। परन्तु हम ऐसी किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंचे जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो।  

फिर हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें बीआर अंबेडकर की यहीं निर्माणाधीन प्रतिमा द हिंदू इमेजेस पर मिली। इसके साथ कैप्शन लिखा गया था, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश : 16/08/2023 : विजयवाड़ा के पीडब्ल्यूडी मैदान में अंबेडकर स्मृति वनम में काम करने वाले मजदूर। शहर के स्वराज मैदान में बनाया जा रहा डॉ बी.आर. अंबेडकर स्मृति वनम (डॉ बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल पार्क), जिसमें विशेष आकर्षण के रूप में नेता जी की 125 फुट ऊंची प्रतिमा है, जो 2023 में बनने वाली प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। योजना के अनुसार, 38.02 मीटर ऊंची प्रतिमा को दो मंजिलों वाले 24.7 मीटर ऊंचे (81 फुट) मुख्य पेडस्टल भवन पर रखा जाएगा। पेडस्टल भवन 4.5 मीटर चौड़ी एक स्तंभिका से घिरा होगा। यह भवन 8,352 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा और 18.81 एकड़ के स्वराज  मैदान के केंद्र में होगा। फोटो: जी एन राव / हिंदू“, काफी हद तक यहीं साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीर का चीन से कोई संबंध नहीं है।

फिर हमें यहीं तस्वीर द हिंदू द्वारा 17 अगस्त 2023 को प्रकाशित एक खबर में भी मिली, जिसके अनुसार यह तस्वीर विजयवाड़ा की है पता चलता है।

पड़ताल करने पर हमें यह तस्वीर उर्दू अख़बार एतमाद डेली की 17 अगस्त 2023 की एक खबर में भी शेयर की हुई मिली। यहां भी इस तस्वीर को विजयवाड़ा का ही बताया गया है।

हालांकि हमें इस प्रतिमा की निर्माण के बाद भी कई ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिनके हवाले से पता चलता है कि तस्वीर चीन की है ही नहीं।  

हमारे द्वारा गूगल मैप की मदद से इस तस्वीर को सर्च किया गया है। हमें मिली लोकेशन से हमने पाया कि निर्माण के बाद बनी यह तस्वीर विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में स्थित है।

इसलिए यह स्पष्ट होता है कि वायरल पोस्ट में दिख रही डॉक्टर बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन में नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल पोस्ट में बाबा भीम राव अंबेडकर की दिख रही तस्वीर विजयवाड़ा की है चीन की नहीं। यह तस्वीर साल 2023 की है जब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में 125 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा था। उसी समय की एक तस्वीर को चीन का बता कर फर्जी दावा पेश किया जा रहा है।

Avatar

Title:आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *