17 साल के युवक नाहेल की मौत के बाद फ्रांस में हिंसा बढ़ गई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फ्रांस हिंसा का बताकर कई वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ गाड़ियां बहुमंजिला इमारत से गिरती नजर आ रही हैं। पलक झपकते ही गाड़ियां सड़क पर गिर जाती हैं और धू-धू कर जलने लगती हैं।

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो फ्रांस हिंसा का है। जहां पर लोग आक्रोश में हैं।

साथ ही यूजर्स लिख रहे हैं कि फ्रांस ने एक राष्ट्रवादी महिला को छोड़कर एक सेक्युलर लिबरल मैकरों को राष्ट्रपति चुना जिसका यह परिणाम यह हिंसा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- फ्रांस ने एक राष्ट्रवादी महिला को छोड़कर एक सेक्युलर लिबरल मैकरों को राष्ट्रपति चुना, परिणाम देखिए।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने Invid के जरिए वायरल वीडियो को अलग-अलग कीफ्रेम में तोड़ा। मिले तस्वीरों का रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो हमें मूवीक्लिप्स नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।

वीडियो को 5 साल पहले अपलोड किया गया था। वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है - द फेट ऑफ द फ्यूरियस (2017) - रेनिंग कार सीन, मूवीक्लिप्स।

दी गई जानकारी के मुताबिक ये एक फिल्म का सीन है। फिल्म का नाम द फेट ऑफ द फ्यूरियस है।

निम्न में पूरी वीडियो देखें।

द फेट ऑफ द फ्यूरियस फिल्म-

द फेट ऑफ द फ्यूरियस फील्म, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फास्ट एंड फ्यूरियस 8 के रूप में भी जाना जाता है। एफ गैरी ग्रे द्वारा निर्देशित और क्रिस मॉर्गन द्वारा लिखित एक 2017 अमेरिकी एक्शन फिल्म है । के खिलाफ कर देता है, जिससे वे डोम को ढूंढने और सिफर को हटाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

जांच में आगे हमें एक यूट्यूब चैनल मिला, जिसमें द फेट ऑफ द फ्यूरियस फिल्म में कार दृश्य को कैसे प्रस्तुत किया गया है, उसके बारे में बताया गया है। निम्न में वीडियो देखें।

17 साल के युवक नाहेल की मौत के बाद फ्रांस में हिंसा-

फ्रांस में ये हिंसा मंगलवार को भड़की, जिसकी वजह राजधानी पेरिस से लगे नानटेरे में 17 साल के लड़के की गोली लगने से हुई मौत है। पुलिस का कहना है कि मरने वाला नौजवान कथित तौर पर गलत तरीके से कार चला रहा था। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। जब उसने भागने की कोशिश की तो गोली चलानी पड़ी। मरने वाला नाबालिग अफ्रीकी मूल का था.लेकिन पुलिस की पोल वारदात के वीडियो ने खोल दी.वीडियो में साफ-साफ दिखता है कि नानटेरे की एक सड़क पर दो पुलिस अफसर पीले रंग की कार को रोक कर बातचीत करते हैं। इस दौरान कुछ बहस होती है और ड्राइवर अचानक कार को तेजी से दौड़ाता है। तभी पुलिस अफसर ड्राइवर के सिर में गोली मार देता है और ये कार आगे जाकर दीवार से टकरा जाती है। जिसके बाद 17 साल का नाबालिग मौके पर ही दम तोड़ देता है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि 17 साल के युवक नाहेल की मौत के बाद फ्रांस में हिंसा का ये वायरल वीडियो नहीं है। वायरल वीडियो द फेट ऑफ द फ्यूरियस नाम के एक फिल्म का हिस्सा है।

Avatar

Title:ऊंची इमारत से गिरती कार का ये वीडियो फ्रांस हिंसा का नहीं, बल्कि एक फिल्म का सीन है. . .

Written By: Sarita Samal

Result: False