Social

घर तोड़ने की बात कर रही लड़की का ये वीडियो नूंह हिंसा से संबंधित नहीं, वीडियो दिल्ली का है…

दिल्‍ली में झुग्गियों को तोड़ने से बेघर हुई लड़की के वीडियो को नूंह हिंसा का बताकर वायरल किया जा रहा है। 

हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद से ही सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो और उससे जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही है। इसी सन्दर्भ में अब एक लड़की के वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नूंह में इस लड़की का घर तोड़ दिया गया। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को नूंह का बताकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीड़ियो के साथ यूजर्स नि लिखा है- फ्यूचर भी टूट गया, हरियाणा के नूह की एक गरीब मुस्लिम लड़की अधिकारियों द्वारा उसके घर को ध्वस्त किए जाने के बाद अपने दर्द के बारे में बात कर रही है।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें द लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर मिला। वायरल वीडियो का विस्तारित संस्करण 19 जून 2023 को प्रकाशित देखा जा सकता  है। 

खबर के अनुसार, 16 जून को दिल्‍ली के प्रियंका गांधी कैंप में झुग्गियों को तोड़ा गया। लगभग 10 वर्षों से वहां रह रहे 500 से अधिक निवासियों को विस्थापित होना पड़ा। दिल्ली शहरी स्लम सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) द्वारा किए गए विध्वंस के बाद, उस जगह को बाद में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा उपयोग के लिए नामित किया गया था।

इस वीडियो में उसी लड़की के बयान को सुना जा सकता है, जिसे नूंह के नाम पर वायरल किया जा रहा है।

यूट्यूब वीडियो में रिपोर्टर ने अन्य प्रभावित निवासियों का भी बयान लिया है। 

17 जून की इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, DUSIB द्वारा किया गया विध्वंस दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा ऑपरेशन को रोकने से इनकार करने के दो सप्ताह बाद हुआ। 

रिपोर्ट में बताया गया कि जैसे ही 16 जून की सुबह बुलडोजर इलाके में दाखिल हुए, ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स , ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और सीपीआई (एमएल), के सदस्यों के साथ-साथ निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

जी न्‍यूज की वेबसाइट पर 16 जून को प्रकाशित खबर में बताया गया है कि 16 जून की सुबह NDRF अपने साथ बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, बुलडोजर एवं कई ट्रक लेकर पहुंची और इन लोगों को झुग्गियों से बाहर निकालकर इनके आशियाने पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। 

घटना की अन्य रिपोर्टों को यहां, यहां और यहां देखा  जा सकता हैं। 

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि दिल्‍ली के बसंत विहार इलाके में झुग्गियों को तोड़ने से बेघर हुई एक लड़की के वीडियो को नूंह का बताकर वायरल किया जा रहा है। जिसका नूंह  में हुई घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Title:घर तोड़ने की बात कर रही लड़की का ये वीडियो नूंह हिंसा से संबंधित नहीं, वीडियो दिल्ली का है…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago