सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है ,जिसमें भगवा गमछा डाले एक आदमी के साथ मुस्लिम टोपी पहने एक शख्स बदतमीजी करते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम इलाके में भगवा गमछा डालकर खड़े एक हिंदू को एक मुस्लिम ने धक्का देकर भगा दिया।

वायरल वीडियो में पहले मुस्लिम शख्स भगवा गमछा डाले आदमी से पूछता है कि वो यहां क्यों खड़ा है। इसके बाद वो भगवा गमछा डाले एक आदमी को धक्का देकर इलाके से जाने के लिए बोलता है। भगवा गमछा डाले एक आदमी उससे पूछता है कि क्या मुस्लिम इलाके में कोई हिंदू खड़ा नहीं हो सकता। वहीं कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग जाती है।

वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वह तुम्हारे एरिया में टोपी लगा कर रह सकते हैं घूम सकते हैं तुम कुछ नहीं करोगे लेकिन तुम भगवा गमछा डाल कर उनके एरिया में जाओगे तो तुम्हे धक्का देना शुरू कर देंगे । इसे ही सेकुलर कहा जाता है।।

ट्वीटआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर परिणाम में हमें वायरल वीडियो पीएम 2 व्लॉग नाम के यूट्यूब चैनल में प्रकाशित मिला। वीडियो 26 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया था। चैनल में वायरल वीडियो का लंबा वर्शन है।

वीडियो की शुरुआत में टीजर के बाद 20 सेकंड पर वही दोनों व्यक्ति नजर आ रहे हैं जो वायरल वीडियो में हैं। दोनों बता रहे हैं कि वो ऐसे वीडियो हिंदू-मुस्लिम के बीच भेदभाव खत्म करने के मकसद से बनाते हैं। वो ये भी कहते हैं कि वो इस वीडियो के जरिए ये दिखाना चाहते हैं कि हिंदुओं और मुस्लिमों में कितना प्यार है।

इस वीडियो को ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ का नाम दिया गया है, यानी इसके जरिये एक तरह का सामाजिक प्रयोग किया गया है। यूट्यूब पर मौजूद पूरे वीडियो को देखने से साफ समझ में आ रहा है कि दोनों शख्स लड़ाई-झगड़े का नाटक कर रहे हैं।

वीडियो के आखिर में भी दोनों बता रहे हैं कि वो ऐसे वीडियो हिंदू-मुस्लिम के बीच प्यार दिखाने के लिए बनाते हैं।

वीडियो का मकसद ये था कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में कोई इस तरह की घटना होती है तो इलाके के दूसरे मुसलमान उनका समर्थन नहीं करते बल्कि उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।

इसके अलावा, आखिर में टोपी वाला शख्स ये भी बताता है कि उसका नाम अजीज खान है और भगवा गमछा वाले आदमी का नाम परवेज है। तो दोनों मुस्लिम ही है। सर्च करने पर हमें परवेज नाम के इस आदमी की फेसबुक प्रोफाइल भी मिली। परवेज ‘Top Bakra’ नाम का एक अन्य यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।

चैनल में और एक वीडियो मौजूद है , जिसमें दोनों शख्स को देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में मुस्लिम शख्स बना लड़का इस वीडियो में भगवा गमछा डाला है, वहीं भगवा गमछा डाला हुआ शख्स इस वीडियो में मुस्लिम टोपी पहने नजर आ रहा है। निम्न में वीडियो देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो असली घटना नहीं है। साथ ही, जिस आदमी को वायरल वीडियो में हिंदू बताया जा रहा है वो असल में एक मुस्लिम ही है। ये वीडियो स्क्रिप्टेड है।

Avatar

Title:भगवा गमछा डालकर खड़े एक हिंदू को एक मुस्लिम धक्का देकर भगा ने का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है।

Written By: Sarita Samal

Result: False