Social

बुलडोजर पर बारात निकलने का यह वीडियो गुजरात का है यूपी का नहीं।

गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव के युवक की बारात फरवरी में बुलडोजर पर निकली थी। वायरल वीडियो का यूपी से कोई संबंध नहीं है। 

बुलडोजर का नाम लेते ही यूपी और योगी आदित्यनाथ का नाम जुड़ना तय है। लिहाजा बुलडोजर को लेकर यूपी में क्रेज काफी ज्यादा है। 

वहीं हाल फिलहाल में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के ‘यूपी में का बा’ गाने पर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर इसके लोकर यूपी को ट्रोल करने पर लोग पिछे नहीं हट रहे हैं। 

तभी सोशल मीडिया पर यूपी में ‘का बा’ गाने के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें बुलडोजर में दुल्हे की बारात जाती हुई नजर आ रही है। 

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी में विवाह में अब बारात भी बुलडोजर पर निकलने लगी है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – यूपी में का बा…..अब बारात में भी बुलडोजर हो बा…….

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने अलग-अलग की-वर्ड्स से गूगल पर सर्च किया। परिणामस्वरूप हमें एबीपी गंगा यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। अपलोड वीडियो और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स एक जैसे हैं। जेसीबी के पीछे चल रही सफेद गाड़ी भी इसमें दिख रही है। खबर के मुताबिक वायरल वीडियो गुजरात का है। 

रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल पर 3 फरवरी को इस बारे में वीडियो न्यूज अपलोड की गई है। ​इसके अनुसार, यह मामला गुजरात के नवसारी जिले का है। 

मिली जानकारी की मदद से हमने खबर के बारे में अधिक पड़ताल करनी शुरु की। एएनआई यूट्यूब चैनल पर इसकी खबर मिली। 4 फरवरी को अपलोड इस खबर के मुताबिक गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव का है।  

दूल्हा घोड़ी के बजाय बुलडोजर पर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा। दूल्हे का नाम केयूर पटेल है। 

दूल्हे का कहना है कि वह कुछ नया करना चाहता था। इस लिए बुलडोजर पर बारात लेकर आया। यह आइडिया दूल्हे को यूट्यूब देख कर आया था। 

हमें मिले वीडियो और वायरल वीडियो की तस्वीरों का हमने विश्लेषण किया, जिससे ये साफ होता है कि वायरल वीडियो गुजरात का है। 

उत्तर प्रदेश में दूल्हा घोड़ी की जगह जेसीबी पर दुल्हन लेने पहंचा ….

20 जून 2022 को आज तक पर प्रकाशित खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक शादी के दौरान दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए बुलडोजर पर सवार हो कर पहुंच गए। दरअसल रिसिया ब्लॉक निवासी सलीम की बेटी रुबीना का न‍िकाह श्रावस्ती जिले के आला गांव निवासी मोहन के बेटे बादशाह से तय हुआ था। उनके यहां बारात बुलडोजर पर सवार होकर आई। इस दौरान लोगों ने ‘बुलडोजर बाबा की जय’ भी बोला।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो गुजरात के नवसारी जिले का है। वायरल वीडियो का यूपी से कोई संबंध नहीं है। 

Title:बुलडोजर पर बारात निकलने का यह वीडियो गुजरात का है यूपी का नहीं।

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 day ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago