False

लड़के का एक लड़की पर तेजाब फेंकने का ये वीडियो कोई असली घटना नहीं, बल्कि नाटक का वीडियो है….

एक लड़की पर एसिड अटैक का  वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें भगवा गमछा डाले कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। उनमें से एक लड़का अचानक एक लड़की के चहरे पर बोतल से पानी जैसा कोई पदार्थ फेंकते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद लड़की दर्द से चीखने लगती है और अपने चेहरे को छुपा कर जमीन पर बैठ जाती है।

वायरल वीडियो को असली मानते हुए यूजर शेयर कर रहे हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे लोग कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही घटना को वीभत्स बताते हुए इसकी निंदा कर रहे है।  

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- लड़की के ऊपर तेजाब डाल दिया, ऐसे लड़कों के साथ क्या करना चाहिए’। 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का  स्क्रीनशॉट  लिया और फिर उसका रिवर्स इमेज सर्च किया। जहां हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन Aim Organic India नाम के फेसबुक पेज पर मिला। 

वीडियो को 24 जून, 2023 को शेयर किया गया था। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आपके घर भी तो बेटियां है।’ 

इसके अलवा Aim Organic India’ ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है। जहां पर कैप्शन में लिखा है , नुकड़ नाटक  प्रस्तुति – By Sky Theatre Group Dwarka….

बता दें कि थिएटर ग्रुप्स सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता फैलाने के मकसद से ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। आमतौर पर ऐसे नाटकों को नुक्कड़ नाटक कहा जाता है। वीडियो को पुरा देखने पर ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो असली नहीं है बल्कि नाटक का हिस्सा है। 

यूट्यूब वीडियो में ‘PARDEEP NAIN’ नाम के किसी व्यक्ति का नाम लिखा है। साथ में बताया गया है कि ये प्रस्तुति दिल्ली के द्वारका स्थित स्काई थिएटर्स ग्रुप की है।

इसके बाद हमने परदीप नैन और ग्रुप से संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि नुक्कड़ नाटक का ये वीडियो दिल्ली के द्वारका में शूट किया गया है।  वीडियो केवल जागरूकता फैलाने के मकसद से प्रस्तुत किया गया है। ये एक नाटक का हिस्सा है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि एक लड़के का एक लड़की पर तेजाब फेंकने का ये वायरल वीडियो कोई असली घटना नहीं बल्कि दिल्ली के एक नुक्कड़ नाटक का वीडियो है। 

Title:लड़के का एक लड़की पर तेजाब फेंकने का ये वीडियो कोई असली घटना नहीं, बल्कि नाटक का वीडियो है….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

2 days ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago