किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। वहीं एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ निहंग एक बुजुर्ग सिख के साथ मारपीट करते दिखाई देते हैं। मारपीट के दौरान बुजुर्ग सिख की पगड़ी सड़क पर गिर जाती है। वायरल वीडियो को हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
साथ ही दावा किया जा रहा है कि अभिनेता दीप सिद्धू का विरोध करने पर किसान आंदोलन के दौरान निहंग सिखों ने एक बुजुर्ग सिख की पिटाई की ।
पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- यह देखिए यह अराजक और बेशर्म लोग जो निहंग सिख हैं एक बुजुर्ग सिख को किस तरह से पीट रहे हैं उनकी दस्तार पगड़ी सड़क पर फेंक रहे हैं ..बुजुर्ग सिख ने इन निहंगों से बस इतना पूछ लिया था कि जब यह किसानों का आंदोलन है तो आप यहां दीप सिंह संधू के फोटो लेकर क्यों घूम रहे हो इतनी सी बात पर निहंगों ने बुजुर्ग सिख को बुरी तरह से पीटना शुरू किया उन्हें सड़कों पर घसीट घसीट कर मारा उनकी दस्तार और पगड़ी उठाकर फेंक दी
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ब्राउज़ डेली टीवी नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 19 दिसंबर 2013 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ होता है कि वायरल वीडियो का हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है।
प्रकाशित वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग सिख, निहंगों से दीप सिद्धू के बारे में सवाल पूछता है पर निहंग बुजुर्ग शख्स से मारपीट करने लगते हैं।
जांच के दौरान हमें इसी चैनल से अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला, जिसमें बुर्जुग के साथ मारपीट करने वाले उस निहंग सिख ने अपना पक्ष रखा था। निहंग सिख ने वीडियो में बताया है कि शहीद सिखों के बारे में गलत बोलने की वजह से यह लड़ाई हुई थी। निम्न में पूरा वीडियो देखें।
https://www.facebook.com/reel/361814530040591
आगे की जांच में वायरल वीडियो हमें इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड मिला। यहां पर भी वीडिय़ो को 20 दिसंबर 2023 प्रकाशित किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना पंजाब के मोहाली शहर की है।
तब ‘बंदी सिंह मोर्चा’ प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग सिख ऑटो रिक्शा चालक ने प्रदर्शन में लगी विवादित पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की तस्वीरों का विरोध किया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो हालिया किसान आंदोलन का नहीं, बल्कि चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर 2023 में हुए बंदी सिख रिहाई मोर्चे का है।
Title:बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट करते निहंग सिखों का यह वीडियो पुराना, किसान आंदोलन से नहीं है संबंध…..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच,…