False

भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह वीडियो हरियाणा का नहीं बल्कि पंजाब का है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके साथियों ने अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। यह वीडियो अमृतपाल के साथी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध प्रदर्शन का है। वीडियो का हरियाणा से कोई संबंध नहीं है। 

राजस्थान के दो युवकों को जिंदा जलाने के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन और विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन हुए। और इसी बीच सोशल मीडिया पर इसी घटना के संदर्भ में एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग पुलिस के लगाए बैरिकेड्स को हटाकर जबरन आगे बढ़ते दिख रहे हैं। 

वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का है। हरियाणा में अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकाली गई है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- भारत गंभीर संकट में है। हरियाणा में हत्यारों के समर्थन में  रैलियाँ हो रही है।

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 पड़ताल में सबसे पहले हमें पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर का कमेंट मिला, जिसमें यूजर ने लिखा है यह वीडियो हरियाणा का नहीं है यह वीडियो पंजाब का है जो कि खालिस्तानी समर्थक है यह खालिस्तानी यह थाने का घेराव कर रहे हैं जहां पर इनका एक आदमी बंद है। 

इसके अलवा वीडियो पर एएनआई का लोगो देखा जा सकता है। जानकारी की मदद से सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ANI की एक रिपोर्ट में मिली। खबर 24 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो पंजाब के अजनाला में हुई एक घटना का है। 

वहीं अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट में वीडियो का एक स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है। यहां पर लिखा है कि ये वीडियो पंजाब के अजनाला का है। जिसे यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।

खबर के बारे में स्पष्टीकरण के लिए हमने गूगल पर अधिक सर्च किया। जिसमें हमें वनइंडिया न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो मिला। यहां पर स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि घटना अजनाला की है।  इस दौरान अमृतपाल भी वहां मौजूद थे।

वायरल वीडियो के पीछे की घटना…

आजतक  में प्रकाशित खबर के अनुसार,पंजाब के अमृतसर में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। अजनाला थाने में पहुंचे समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे।

वहीं विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद लवप्रीत सिंह ‘तूफान” को अमृतसर जेल से रिहा  कर दिया गया। 

कौन है अमृतपाल सिंह…..

अमृतपाल सिंह, खालिस्तान समर्थक संगठन “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख हैं। ये संगठन अभिनेता और ऐक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने शुरू किया था। दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद  29 सितंबर 2022 को अमृतपाल ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बना। 

हरियाणा औऱ आरोपी मोनू मानेसर को समर्थन….

मोनू पर 2 युवकों को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है. जब ये एफआईआर दर्ज हुई तो मोनू के समर्थन में हरियाणा में कई जगह पंचायत हुई और दावा किया गया कि मोनू मानेसर को गलत फंसाया जा रहा है. राजस्थान के जिला भरतपुर के पहाड़ी इलाके के गांव घाटमीका निवासी नासिर (28) और जुनैद (33) को 15 फरवरी को किडनैप किया गया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो हरियाणा का नहीं बल्कि पंजाब के अजनाला शहर का है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। ये लोग अमृतपाल के साथी तूफान सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। ये वीडियो उसी घटना से संबंधित है। 

Title:भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह वीडियो हरियाणा का नहीं बल्कि पंजाब का है।

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

2 days ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago