International

साल 2023 में तुर्की के ओरडू के दारिकाबासी सुरंग के प्रवेश द्वार पर सड़क धंसने के वीडियो को अटल सुरंग से जोड़ कर वायरल…

सड़क धंसने की घटना को दिखाता वायरल वीडियो तुर्किये का 2023 का वीडियो है अटल सुरंग का नहीं।

भारी बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते जहां अलग- अलग जगहों से पुल टूटने की ख़बरें सामने आ रही है तो वहीं सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और धंसाव की घटना देखी जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सुरंग के पास सड़क को धंसते हुए दिखाया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को अटल सुरंग की घटना है इस दावे से वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (*technology*) से बना अटल सुरंग।…*Jai Ho Vikas Ki*….केवल हिंदू : मुस्लिम करते रहो

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को छोटे छोटे हिस्सों में काट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो Ihlas News Agency के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। 11 जुलाई 2023 में अपलोड इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी से पता चलता है कि , यह वीडियो तुर्किये के ओरडु का है, जहां भारी बारिश के कारण दारिकाबासी सुरंग के बाहर की सड़क ढह गई थी।

आर्काइव

इसके बाद और खोज करने में हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट yenicaggazetesi.com की वेबसाइट पर मिली, जिसे 11 जुलाई 2023 को प्रकाशित किया गया था। खबर के अनुसार, यह घटना भारी बारिश के कारण घटी जब ओरडू के दारिकाबासी सुरंग के प्रवेश द्वार पर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। तभी कुछ लोगों ने इस दृश्य को रिकॉर्ड कर लिया था।

आर्काइव

हमने तुर्की के अन्य मीडिया (आर्काइव) आउटलेट्स (आर्काइव) पर इसी जानकारी के साथ ख़बरें (आर्काइव) प्रकाशित देखी। जिनसे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो 2023 का है और तुर्की के ओरडू के दारिकाबासी सुरंग के प्रवेश द्वार पर भारी बारिश के कारण सड़क धंसने का है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो गलत संदर्भ में वायरल है जो असल में भारत के अटल टनल का नहीं है। वीडियो तुर्की का है जब जुलाई 2023 में भारी बारिश के कारण ओरडू के दारिकाबासी सुरंग के प्रवेश द्वार पर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। उसी वीडियो को अटल टनल का बताया जा रहा है।

Title:साल 2023 में तुर्की के ओरडू के दारिकाबासी सुरंग के प्रवेश द्वार पर सड़क धंसने के वीडियो को अटल सुरंग से जोड़ कर वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago