अमेरिका में बर्फीले चक्रवाती तूफान ”बम” ने अमेरिका और कनाडा में भारी तबाही मचाई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है , जिसमें एक घर के बाहर बरामदे में रखी कुर्सी और एक लकड़ी को कुछ ही घंटों में टाइम लैप्स के साथ बर्फ से ढके हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह भयंकर दृश्य हाल ही में अमेरिका में आए बर्फीले चक्रवाती तूफान का है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- अमेरिका में घर के बाहर लगे एक कैमरे से 48 घंटों की रिकॉर्ड की गई एक वीडियो जिसमें देख सकते हैं कि किस तरह बर्फबारी शुरू होती है और खौफ़नाक हद तक बढ़ जाती है .!!इस भयंकर तूफान के चपेट में आने से अब तक दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं .!!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो की तस्वीर का हमने रवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें एक फेसबुक के एक पेज पर मिला, जो की 2019 को पोस्ट किया गया था । पोस्ट के मुताबिक यह वीडियो अमेरिका के एक स्टेट वर्जीनिया का है।
मिली जानकारी का इस्तमाल कर हमने वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश करने पर listverse नाम के एक पेज पर वायरल वीडियो की पूरी खबर मिली। खबर के मुताबिक यह टाइम-लैप्स फुटेज 2016 में अमेरिका में रिकॉर्ड किया गया था। फुटेज में 22 से 24 जनवरी 2016 के बीच उत्तरी वर्जीनिया, यूएसए में 48 घंटे की बर्फबारी दिखाई गई है।
ज्यादा सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब चैनल मिला। यहां इस वायरल वीडियो को 25 जून 2016 को अपलोड किया गया था और इसे 21 मिलियन बार देखा गया है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो इसी यूट्यूब यूजर ने शूट किया है। जिसमें वो लिखते हैं कि अमेरिका के ईस्ट वर्जीनिया में मैंने अपने घर के पोर्च में इस सन को अपने कैमरा से रिकॉर्ड किया है।
इससे साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
निचे यूट्यूब चैनल का पूरा वीडियो देखा जा सकता है ।
अमेरिका बम चक्रवाती तूफान
अमेरिका में बर्फीले चक्रवाती तूफान ”बम” ने अमेरिका और कनाडा में भारी तबाही मचाई है। इसकी वजह से अमेरिका के करीब 20 करोड़ लोग बूरी तरह प्रभावित हुए हैं। 60 से अधिक लोगों की जान लेने वाले इस तूफान के चलते अभी तक लोगों की जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी है।
निष्कर्ष–
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो छह साल पुराना है। वीडियो का हाल ही में अमेरिका में हुए बर्फीले चक्रवाती तूफान से कोई संबंध नहीं है।
Title:बर्फ से ढ़के अमेरिका का वायरल वीडिओ ‘बम चक्रवात से नहीं कोई संबंध- 2016 से इंटरनेट पर वीडियो मौजूद ।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…