पानी से भरी पटरियों पर तेजी से दौड़ती ट्रेन का वायरल वीडियो मुंबई के नालासोपारा रेलवे स्टेशन का साल 2017 का है। हाल फिलहाल का नहीं।
देशभर के कई हिस्सों में बारिश का कहर देखा जा रहा है । महाराष्ट्र में यूं तो मानसून ने देरी से एंट्री ली लेकिन बारिश ने अपना काम कर दिया है। कम समय में ही बारिश औसत स्तर पर पहुंच गई है। अब इसी से जोड़ते हुए मुंबई के नालासोपारा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- मुंबई भारी बारिश के चलते मुंबई का नाला सोपारा रेलवे स्टेशन वॉटर पार्क में तब्दील हो गया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को Invid में मेश किया और उसे अलग-अलग की-फ्रेम में बदला। मिली तस्वीरों का गूगल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर एनडीटीवी इंडिया यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो को 2017 में अपलोड किया गया है।
खबर के मुताबिक यह वीडियो मुंबई के नालासोपारा रेलवे स्टेशन का है। जहां बारिश के बाद पटरियों पर पानी जमा हो गया था।
निम्न में पूरी खबर देखें।
आगे हमें इंडिया.कॉम पर वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर मिली। 21 सितंबर 2017 को प्रकाशित इस खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलवा ये खबर हिंदुस्तान टाइम्स पर भी मौजूद है।
खबर के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब विरार स्टेशन मास्टर ड्राइवर को यह बताना भूल गए कि भारी बारिश के कारण सभी ट्रेनों को 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए चेतावनी जारी की गई थी। जिसके बाद यह घटना घटी। पश्चिम रेलवे ने विरार स्टेशन मास्टर और एक्सप्रेस लोको पायलट को निलंबित कर दिया ।
वायरल वीडियो की खबर एबीपी लाइव के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। 20 सितंबर 2017 को अपलोड वीडियो में बताया गया कि मुंबई- ठाणे के नालासोपारा स्टेशन पर पानी से लबालब पटरी पर बुलेट की रफ्तार से ट्रेन दौड़ पड़ीं।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पानी से भरी पटरियों पर तेजी से दौड़ती ट्रेन का वायरल वीडियो मुंबई के नालासोपारा रेलवे स्टेशन का साल 2017 का है। वीडियो का हाल फिलहाल में हो रही भारी बारिश से कोई संबंध नहीं है।
Title:नालासोपारा रेलवे स्टेशन का यह वायरल वीडियो साल 2017 का है….
Written By: Sarita SamalResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…