राहुल गांधी का वायरल ये वीडियो एडिटेड है..

False Political

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान 50 और 15 को जोड़ 73 बताया। वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल गांधी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कॉमेडी रुकनी नहीं चाहिए…50 + 15 = 73 महान गणितज्ञ राहुल गांधी❗ऊर्फ पप्पू  

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग कीवर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। जांच में हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन राहुल गांधी के आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट पर मिला।  वीडियो के करीब 19 मिनट पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। जिसमें राहुल गांधी को 50, 15 और 8 का जोड़ 73 बताते हुए सुने जा सकते हैं।

जांच में आगे हमें वायरल वीडियो का ये भाषण  राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल  पर भी मिला। 8 फ़रवरी 2023 को लाइव किए गए वीडियो में करीब 19 मिनट पर वायरल वीडियो को सुना जा सकता है। खबर के अनुसार राहुल गांधी ने ये बातें भारत जोड़ो न्याय यात्रा की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रवेश के दौरान आयोजित हुई जनसभा में कही थी। 

मूल वीडियो में राहुल गांधी देश में जातीय जनगणना का ज़िक्र करते हुए कहते हैं कि “उड़ीसा में मुझसे एक पत्रकार ने पूछा कि राहुल जी, आप जाति जनगणना की बात कर रहे हो। आप हर भाषण में कह रहे हो कि पिछड़ों को हक़ मिलना चाहिए। दलितों और आदिवासियों को हक़ मिलना चाहिए, क्या इससे देश नहीं बंट रहा है?” जिसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि “मैंने भी उनसे दूसरा सवाल पूछा कि इस पूरे प्रेस कांफ्रेंस में काफी रिपोर्टर और कैमरामैन आए हैं।  

पूरा सिस्टम है…. इस सिस्टम में कितने आदिवासी और पिछड़े हैं? नेशनल मीडिया में कितने अखबारों के मालिक पिछड़े, दलित,आदिवासी वर्ग से हैं? इसपर वो चुप हो गया। 

मैंने उनसे कहा कि देश में कम से कम 50% पिछड़े हैं। यह किसी को मालूम नहीं, क्योंकि जो आंकड़े हमने 2011 में निकाले थे वह नरेंद्र मोदी ने पब्लिक नहीं किए। मगर कहा जाता है कि 50 से 55% लोग पिछड़े वर्ग के हैं। 15% दलित हैं। 8 प्रतिशत आदिवासी हैं।  आगे वो सवाल पूछते हैं कि “कितने हुए..बताओ 50, 15 और 8 कितना हुआ 73”। 

आगे हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, राहुल गांधी का वायरल ये वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में राहुल गांधी ने 50, 15 और 8 का जोड़ 73 बताया था। दावा फर्जी है।

Avatar

Title:राहुल गांधी का वायरल ये वीडियो एडिटेड है..

Written By: Saritadevi Samal 

Result: False