टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और सयानी घोष संसद सत्र के दौरान सोटो हुई वायरल तस्वीर सच नहीं है।
देश के 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू हुआ और राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू हुआ। पहले तीन दिनों के दौरान, नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली और लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। हालांकि लोकसभा को 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि विपक्षी सदस्य NEET के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में आ गए थें। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर संसद के एक सत्र की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में संसद सत्र के दौरान अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और सयानी घोष सोती हुई दिखाई दे रही हैं । जबकि इसी तस्वीर में मिदनापुर की सांसद जून मालियह दोनों नेताओं के बीच बैठकर संसद सत्र देख रही हैं। अब तस्वीर को सच मानते हुए यूज़र्स कमेंट के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि…
पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर से सांसद महुआ मोइत्रा और जादवपुर से सांसद सयानी घोष ने पूरी रात अपने–अपने क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं के बारे में सोचते हुए बिताई। इसलिए उन्होंने संसद में ही सोने का फैसला किया। कृष्णानगर और जादवपुर के लोग वाकई ‘भाग्यशाली‘ हैं कि उन्हें यह सम्मान मिला।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 26 जून 2024 को संसद टीवी (आर्काइव) द्वारा प्रसारित एक वीडियो देखा। जिसका शीर्षक था अरविंद गणपत सावंत ने ओम बिरला को फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। इसी वीडियो में अरविंद सावंत को 1:57 मिनट पर यह कहते सुना जा सकता है कि हमें सद्भाव की जरूरत है, नफरत की नहीं। जिस पर अरविंद के पीछे बैठी सांसद, जिनमें महुआ मोइत्रा और सयानी घोष शामिल हैं, मेज थपथपाने लगती हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने थोड़ी देर के लिए अपनी आंखें नीचे कर लीं और इस पल के स्क्रीनशॉट को जानबूझ के निकाल कर भ्रामक दावों के साथ शेयर कर दिया गया। जिससे ये लगने लगा की महुआ मोइत्रा और सयानी घोष सो रही है। यहीं पर हमने वायरल तस्वीर और मिले वीडियो के दृश्य को करीब से दिखा कर ये पुष्टि की वायरल तस्वीर असल में भ्रामक ही है।
इसके बाद हमें 26 जून को टीवी 9 मराठी और महाराष्ट्र टाइम्स द्वारा प्रकाशित सावंत का बधाई देने वाला वीडियो मिला। हमने देखा की इनमें भी न तो महुआ मोइत्रा सो रही है और न ही सयानी घोष।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि संसद में सत्र के दौरान महुआ मोइत्रा और सयानी घोष के सोने वाली तस्वीर भ्रामक है। मूल वीडियो में दोनों को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत की बात पर मेज थपथपाते हुए देखा जा सकता है।
Title:तृणमूल की महुआ मोइत्रा, सयानी घोष को संसद में झपकी नहीं आई वायरल तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल है…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…