महाकुंभ में स्नान और धार्मिक अनुष्ठान के लिए वाराणसी पहुंचे लाखों श्रद्धालु अब प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में जुट रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक टीटीई बुजुर्ग से पैसे ले रहा है। वीडियो में वह बुजुर्ग के हाथ से पैसा छीनते हुए दिख रहा है। बुजुर्ग हाथ जोड़कर पैसे वापस मांग रहा है। टीटीई कुछ पैसे रख लेता है और बाकी पैसे लौटा देता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कैसे ट्रेन से महाकुंभ जा रहे एक गरीब यात्री से टीटीई ने पैसे छीन लिए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट ! प्रयागराज ,महाकुंभ में जाते हुए गरीब यात्री से इस TTE ने पूरे पैसे ही हड़प लिए।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें अमर उजाला में प्रकाशित मिली। इस खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। खबर जुलाई 2019 की है। एक बात तो यही साफ हो जाती है कि ये वीडियो महाकुंभ में जा रहे किसी यात्री का नहीं है बल्कि साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है।
प्रकाशित खबर के मुताबिक, यात्री से पैसे छीनने वाले रेलवे कर्मचारी का नाम विनय सिंह है। वो चंदौली जिले के पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल में बतौर टीटीई तैनात थे। 2019 में वीडियो वायरल होने के बाद मुगलसराय रेल मंडल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर पंकज सक्सेना ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया था।
इसके अलावा इस खबर को यहां, और यहां पर देखा जा सकता है।
जांच में आगे हमें वायरल वीडियो 23 जुलाई 2019 की एक X पोस्ट में शेयर किया हुआ मिला। पोस्ट में लिखा है कि ट्रेन में टीटीई एक बुजुर्ग किसान से रिश्वत ले रहा था।
इसके रिप्लाइ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने लिखा था,सम्बंधित कर्मचारी से विडियो क्लिप के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण लिया गया। घटना 3,4 महीने पूर्व की है। कर्मचारी ने बताया टिकट बनाने हेतु यात्री से पैसा ले रहे थे और टिकट बनाया था। सम्बंधित कर्मचारी को विस्तृत जाँच हेतु निलंबित कर दिया गया है। निम्न में ट्विट देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, एक बुजुर्ग यात्री से जबरन पैसे छीनते रेलवे कर्मचारी का ये वीडियो 2019 का है। इसका प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।
Title:महाकुंभ जा रहे बुजुर्ग श्रद्धालु से टीटी ने नहीं छीने पैसे, वीडियो पुराना..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…