Political

सीएम योगी का दो साल पुराना वीडियो हाल में हुए यूपी पुलिस परीक्षा से जोड़ कर वायरल….

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो पेपर लीक की बात करते हुए दोबारा परीक्षा कराए जाने की बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा हैं कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस परीक्षा दोबारा कराए जाने की बात कही है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- योगी जी ने कर दिया ऐलान यूपी पुलिस पेपर दुबारा से होगा हो जाए तैयार। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस खबर को 28 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया है। 

प्रकाशित खबर के अनुसार 2021 में पेपर लीक होने की वजह से UPTET की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। एक माह के अंदर फिर से परीक्षा होगी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। वायरल वीडियो की खबर यहां, यहां और यहां  पर भी देखा जा सकता है। खबर के अनुसार सीएम योगी इस वीडियो में यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट  पेपर लीक को लेकर बयान दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा था कि बीटीसी टीईटी का आज टेस्ट था, एक गिरोह ने कहीं से पेपर लीक किया,  हमने कहा कि पूरे पेपर को निरस्त करो। पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो.एक महीने के अंदर फिर से पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करो।

इससे साफ हो कि वायरल हो रहा सीएम योगी का वीडियो दो साल पुराना है। इसका हाल ही में हुए यूपी पुलिस परीक्षा से कोई लेना देना नहीं है। 

यूपी पुलिस परीक्षा में पेपर लीक के आरोप-

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती को लेकर हुए परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इन दांवों की जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोमोशन बोर्ड ने 18 फरवरी को अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अराजक तत्वों ने यह पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया है।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो नवंबर 2021 का है। वीडियो में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी टीईटी परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने की बात कर रहे थे। इसका हाल में हुए यूपी पुलिस परीक्षा से कोई लेना देना नहीं है।

Title:सीएम योगी का दो साल पुराना वीडियो हाल में हुए यूपी पुलिस परीक्षा से जोड़ कर वायरल….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago