समाजवादी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 7 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के निवाड़ी पहुंचे थे। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में हजारों लोगों के बीच अखिलेश यादव गाड़ी के ऊपर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं । वीडियो में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अखिलेश यादव की हाल ही में मध्य प्रदेश में हुई कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ की है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है, आज आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी की रथ यात्रा मध्य प्रदेश के निवाड़ी में.. अपने नेता की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब.

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट्स लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें TV9 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 17 नवंबर 2021 में अपलोड किया गया था।

यूट्यूब चैनल पर मौजूद रैली की लाइव रिकॉर्डिंग है। जिसमें करीब 16 मिनट 17 सेकंड्स पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। वीडियो में दाहिनी ओर ठीक वही बैनर दिखाई देता है, जो वायरल वीडियो में नजर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक ये रैली 17 नवंबर 2021 को गाजीपुर में हुई सपा की विजय यात्रा का है।

इस यात्रा की खबर दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स में भी देखा जा सकता है। इस रैली की शुरुआत गाजीपुर के पखनपुरा में हुई थी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तब इस रथयात्रा का पहला चरण कानपुर में आयोजित किया था,जो हमीरपुर, जालौन और कानपुर देहात के माध्यम से आगे बढ़ा जबकि दूसरा चरण हरदोई जिले में आयोजित किया गया था।

इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।

अखिलेश यादव का निवाड़ी दौरा-

समाजवादी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 7 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर निवाड़ी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ओरछा में श्रीरामराज सरकार के मंदिर के दर्शन किए और नुक्कड़ सभा में जनता को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन की बात को सिरे से ख़ारिज करते हुए यह कह दिया कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में सपा से दूरी बनाई है तो उत्तरप्रदेश में हम भी कांग्रेस पार्टी से दूरी बना लेंगे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अखिलेश यादव की दो साल पुरानी रैली के वीडियो को हाल ही में मध्य प्रदेश में हुई रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:सपा का दो साल पुराना वीडियो हाल ही में मध्य प्रदेश में हुई रैली का बताकर वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False