उद्धव ठाकरे ने मुगल सम्राट औरंगजेब को अपना भाई नहीं कहा, अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…

False Political

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक बयान तेजी से वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे औरंगजेब को अपना भाई बताते हुए नजर आ रहे हैं । साथ ही वो कह रहे हैं कि औरंगज़ेब ने देश के लिए अपनी जान दी है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखै है- बाल ठाकरे की नाज…… औलाद का भाई औरंगज़ेब

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत  में हमने पहले वायरल वीडियो का मूल वीडियो ढूंढने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणामस्वरूप वीडियो हमें एबीपी मजा पर प्रकाशित मिला।

वीडियो के शिर्षक में लिखा है ‘उदधव ठाकरे फुल स्पीच- मोगैंबो खुश हुआ, अमित शाह नाम और मार्क पर।  वीडियो के 19 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो में वो औरंगजेब नामक एक सैनिक के बारे में बात कर रहे है, जो जुलाई 2018 में कश्मीर में आतंकवादी द्वारा मारा गया था।

चैनल के वीडियो में वायरल वीडियो 15 मिनट 23 सेकंड से देखा जा सकता है। 

उस में ‘उद्धव ठाकरे 13 मिनट 40 सेकंड पर कह रहे हैं कि दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी पिछले आठ साल से देश का प्रधानमंत्री है, हिंदुत्व वादी है, हिन्दू है, तो भी हिन्दू आक्रोश कर रहे हैं, ये कोनसा हिंदुत्व है, ये कौन सा राम राम है। और कांग्रेस का जो राजा था तब एक नारा लगाया जाता था, इस्लाम खतरे में हैं, अब नारा बदल गया, अब हिंदू खतरे में है। तो किस का राज अच्छा था।

आगे वो कहते हैं कि हमारे किसी से कोई दुश्मनी है नहीं यह उत्तर भारतीयों से है, न मुस्लिमों से है, जो भी इस देश को अपना देश और मातृभूमि मानता है, जैसे आपने कहा उत्तर प्रदेश तो आपके जन्म भूमी और ये कर्म भूमि है, तो इस देश के प्रति अपना एक कर्तव्य बनता है। तो हमारे देश को मातृभूमि मानने वाला हर कोई हमारा भाई है।

और आते समय थोड़ी देर हो गई इसलिए क्यों की घर में भी कुछ उत्तर भारती आए थे, हां सच में आये थे, वो आज शाम को जा रहे थे तो , उन्होंने पूछा अगर आप हैं तो हम मिलना चाहते हैं, तो आईये, तो में यही उनको कह रहा था की देखो  हमारा हिंदुत्व कैसा है, जो मेरे पिता जी ने हमें सिखाया – एक पिछले तीन चार सालों की बात है- आप भूल गए होंगे या आपको शायद याद भी नहीं होगा, एक अपना फौजी था कश्मीर में , तो छुट्टी लेकर घर जा रहा था परिवार को मिलने के लिए, जब आतंकवादियों को पता चला कि ये अभी छुट्टी लेकर अकेला जा रहा है, बीच में उसे किडनैप किया गया। ऐसे हलाल के लिए वहां कुछ दिन बाद उसे छीन बिछन कर फेंक दिया था, कुछ दिन बाद उसका मृत शरीर कहीं मिला।  वो अपना था की नहीं था ? उसने देश के लिए कुर्बानी दे दी। अभी में अगर कहुं हां वो मेरा भाई था। तो आप बोलेंगे आपको नाम पता है क्या है? उसका नाम था औरंगजेब । होगा ना मजहब से मुसलमान होगा। लेकिन उसने अपने देश के लिए कुर्बानी दी। उसने भारत माता के लिए अपनी जान तक दे दी क्या वो अपना भीई नहीं था। 

आगे हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ फर्क देखा जा सकता है।

औरंगजेब नाम के भारतीय जवान शहीद –

जून 2018 में प्रकाशित खबर के मुताबिक आपरेशन समीर टाइगर के हीरो  फौजी औरंगजेब का आतंकियों ने वीरवार को अपहरण कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। उसका शव अपहरण वाले स्थान से लगभग आठ किलोमीटर दूर गुसू गांव से घटना के लगभग 12 घंटे बाद बरामद किया गया। 

घटना के बाद पुलवामा जिले के हर गांव में सर्च आपरेशन चलाया गया। खासकर आतंकियों के घर में गहन छानबीन की गई। आतंकी समीर को ढेर करने वाले मेजर शुक्ला की टीम में पुंछ का यह बहादुर जवान शामिल था, जिसने कई बड़े आपरेशनों को अंजाम दिया था। 

ईद की छुट्टी पर घर जाने के निकले औरंगजेब का आतंकियों ने पुलवामा से अपहरण कर लिया था। उसकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन चलाया गया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, उद्धव ठाकरे ने मुगल सम्राट औरंगजेब को अपना भाई नहीं कहा। उनके भाषण के वीडियो के आधे हिस्से को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:उद्धव ठाकरे ने मुगल सम्राट औरंगजेब को अपना भाई नहीं कहा, अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…

Written By: Sarita Samal  

Result: False